HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रजनीकांत की फिल्म जेलर का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाई की

रजनीकांत की फिल्म जेलर का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाई की

दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक (Superstar of South Indian Cinema) रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर (Film Jailer) ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई (Earning 500 Crores Worldwide) कर ली है। बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth)  की फिल्म जेलर (Film Jailer)  10 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक (Superstar of South Indian Cinema) रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर (Film Jailer) ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई (Earning 500 Crores Worldwide) कर ली है। बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth)  की फिल्म जेलर (Film Jailer)  10 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है। जेलर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल का बिजनेस कर रही है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का देश के साथ विदेशों में भी डंका बज रहा है। जेलर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म जेलर (Film Jailer)   का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का सॉन्ग ‘कावाला’ फिल्म की रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो गया था।

पढ़ें :- VIDEO: Abu Dhabi में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन कर घर लौटे रजनीकांत

‘जेलर’ में रजनीकांत (Rajinikanth)  और तमन्ना भाटिया के अलावा राम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, विनायकन, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...