Rajya Sabha Elections 2025: संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा की आठ सीटें सदस्यों के रिटायरमेंट के चलते खाली हो रही हैं। जिनमें तमिलनाडु की 6 और असम की 2 राज्यसभा सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर मतदान की घोषणा सोमवार को कर दी है। वहीं, आगामी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की कम से कम दो सीटों में इजाफा हो सकता है।
Rajya Sabha Elections 2025: संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा की आठ सीटें सदस्यों के रिटायरमेंट के चलते खाली हो रही हैं। जिनमें तमिलनाडु की 6 और असम की 2 राज्यसभा सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर मतदान की घोषणा सोमवार को कर दी है। वहीं, आगामी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की कम से कम दो सीटों में इजाफा हो सकता है।
दरअसल, तमिलनाडु के 6 सदस्य जुलाई में रिटायर होंगे। इन सीटों में से तीन पर अब तक डीएमके के सदस्य थे। इसके अलावा तीन सीटों पर पीएमके, एआईएडीएमके और एमडीएमके के मेंबर सांसद थे। एआईएडीएमके के एन. चंद्रशेखरन, डीएमके के पी. विल्सन, एम.एम. अब्दुल्ला और एम. शानमुगम, एमडीएमके के वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदास का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। तमिलनाडु विधानसभा का जो समीकरण है, उसके हिसाब से डीएमके का नंबर तीन से 4 हो सकता है। अगर कांग्रेस के साथ सहमति बनी तो फिर डीएमके एक सीट उसे भी दे सकती है।
असम की बात करें तो असम के दो सदस्यों का जून महीने में कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जो मेंबर रिटायर हो रहे हैं, वे भाजपा और असम गण परिषद के सदस्य हैं। रंजन दास (भाजपा) और बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (अगप) के कार्यकाल की समाप्ति हो रही है। राज्य के आंकड़ों को देखते हुए कांग्रेस के खाते में एक सीट आ सकती है। ऐसे में राज्यसभा में विपक्ष की सीटें 91 हो सकती हैं, जो अभी 89 ही हैं। इसके अलावा एनडीए की सीटें जो फिलहाल 128 हैं, वे घटकर 126 ही रह सकती हैं।
राज्यसभा चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून होगी और अगले दिन उनकी जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद, यदि कोई विवाद होता है, तो मतदान की तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। मतों की गिनती 19 जून को शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।