HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rakesh Pratap Singh jeevan parichay : गांधी परिवार के गढ़ में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की दौड़ रही है साइकिल

Rakesh Pratap Singh jeevan parichay : गांधी परिवार के गढ़ में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की दौड़ रही है साइकिल

Rakesh Pratap Singh jeevan parichay : यूपी (Uttar Pradesh) के अमे​ठी जिले (Amethi District) की निर्वाचन क्षेत्र - 185, गौरीगंज विधासभा सीट(Constituency Gauriganj ) से राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ​टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा ( 17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस विधानसभा सीट से राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) का दूसरी बार विधायक निर्वाचित होना काफी अहम है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rakesh Pratap Singh jeevan parichay : यूपी (Uttar Pradesh) के अमे​ठी जिले (Amethi District) की निर्वाचन क्षेत्र – 185, गौरीगंज विधासभा सीट(Constituency Gauriganj ) से राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ​टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा ( 17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस विधानसभा सीट से राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) का दूसरी बार विधायक निर्वाचित होना काफी अहम है। बता दें कि अमेठी गांधी परिवार की कर्मभूमि रही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के पोते संजय गांधी, राजीव गांधी व उनकी पत्नी सोनिया गांधी,राहुल गांधी ने इस जिले का प्रतिनिधित्व किया है। इसीलिए अमेठी को गांधी परिवार के गढ़ के रूप में भी माना जाता है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

राकेश प्रताप सिंह (जन्म 30 जून 1976) यूपी के अमेठी जिले में गौरीगंज के मऊ में तेज प्रताप सिंह के घर हुआ था। उन्होंने 1991 में एसपीआईसी (SPIC) रानीगंज कैथौला प्रतापगढ़ से हाई स्कूल परीक्षा पास की है। श्री सिंह ने 1 जून 1996 को शीलम सिंह से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है। वे पेशे से एक कृषि और उद्योगपति हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- राकेश प्रताप सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 185, गौरीगंज,अमेठी
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- तेज प्रताप सिंह
जन्‍म तिथि- 30 जून, 1976
जन्‍म स्थान- गौरीगंज
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- हाईस्कूल
विवाह तिथि- 01 जून, 1993
पत्‍नी का नाम- शीलम सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि, उद्योग
मुख्यावास-ग्राम व पोस्ट मऊ,ब्‍लॉक, थाना, तहसील- गौरीगंज जनपद-अमेठी

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

राजनीतिक कैरियर

राकेश प्रताप ​सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में विधायक के रूप में दो बार सेवा की है। 2012 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में, उन्होंने 44,287 वोट हासिल करने के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद नईम को हराया। 2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly Election) में नईम को फिर से 77,915 वोट के अधिक अंतर से हराकर दोबारा विधायक निर्वाचित हुए हैं।

2012-2017 सोलहवीं विधान सभा ( 16th Legislative Assembly )के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2012-2013 सदस्य, पुस्तकालय समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा ( 17th Legislative Assembly ) के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...