1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफिकेशन पर राकेश टिकैत, बोले- देश की बेटी साजिश के अखाड़े में हार गई

विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफिकेशन पर राकेश टिकैत, बोले- देश की बेटी साजिश के अखाड़े में हार गई

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson of Bhartiya Kisan Union Rakesh Tikait )  ने सोशल मीडिया  साइट एक्स पर लिखा कि यह एक बेहद दुखद खबर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया, लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य करार दे दी गई। इसके साथ ही गोल्ड मेडल का सपना देख रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ ही पूरे देश के खेल प्रेमियों का सपना टूट गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुकाबले से ठीक पहले वजन कराए जाने पर उनका वेट 100 ग्राम अधिक पाया गया। इस मामले ने जहां पूरे देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया तो वहीं इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

पढ़ें :- UP SIR: यूपी में एक बार फिर बढ़ी एसआईआर की समय सीमा, जानिए कब आएगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट?

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson of Bhartiya Kisan Union Rakesh Tikait )  ने सोशल मीडिया  साइट एक्स पर लिखा कि यह एक बेहद दुखद खबर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया, लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।

पढ़ें :- नौतनवा में ई-रिक्शा व टेंपो यूनियन का गठन, राजू पहलवान बने अध्यक्ष

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...