सपा नेता रामगोपाल यादव बुरी तरह से फंस गए हैं। उनके बयान को लेकर भाजपा नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
लखनऊ। विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान देकर सपा नेता रामगोपाल यादव बुरी तरह से फंस गए हैं। उनके बयान को लेकर भाजपा नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, दलितों पर अनवरत अत्याचार करके प्रोफेसर बने रामगोपाल यादव इस उम्र में भी दलितों को हेय दृष्टि से देखने से बाज नहीं आ रहे हैं।
दलितों पर अनवरत अत्याचार करके प्रोफेसर बने श्री रामगोपाल यादव इस उम्र में भी दलितों को हेय दृष्टि से देखने से बाज नहीं आ रहे हैं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 16, 2025
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, जाति व धर्म से परे होती है सेना। सेना का एक ही धर्म होता है ‘देश की रक्षा’। इसलिए सेना में जाति व धर्म देखना ‘ओछी मानसिकता’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेना में भी महिला सशक्तिकरण पर ख़ासा ज़ोर दिया है। सबको उन पर भरोसा करना चाहिए।
जाति व धर्म से परे होती है सेना। सेना का एक ही धर्म होता है 'देश की रक्षा'। इसलिए सेना में जाति व धर्म देखना 'ओछी मानसिकता' है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सेना में भी महिला सशक्तिकरण पर ख़ासा ज़ोर दिया है। सबको उन पर भरोसा करना चाहिए।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 15, 2025
दरअसल, रामगोपाल यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान महिला सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह की जाति का उल्लेख करते हुए उन्हें हरियाणा की जाटव बताया था और इसके बाद जातिसूचक शब्द कहा था। इस टिप्पणी को सेना के शौर्य और गरिमा का अपमान माना जा रहा है। आलोचकों का कहना है कि यह सोच तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है, जो देश की एकता को तोड़ने की कोशिश है।