बॉलीवुड, टॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री कास्टिंग काउच (casting couch) के काले चिट्ठों से हर कोई बखूबी वाकिफ है। वबीं भोजपुरी सिनेमा में भी की भी एक सच्चाई ऐसी है जिसे छुपाया नहीं जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में आके ये एक्सपीरियंस किया था।
Casting Couch: बॉलीवुड, टॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री कास्टिंग काउच (casting couch) के काले चिट्ठों से हर कोई बखूबी वाकिफ है। वबीं भोजपुरी सिनेमा में भी की भी एक सच्चाई ऐसी है जिसे छुपाया नहीं जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में आके ये एक्सपीरियंस किया था।
भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आए दिन अपने लुक्स के कारण चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों की तरह रानी चटर्जी को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।
दरअसल, ये बात साल 2013 की है जब रानी चेटर्जी फिल्म के सिलसिले में डायरेक्टर साजिद खान से मिली थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी एक पोस्ट शेयर की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो बॉलीवुड के बहुत बड़े डायरेक्टर थे उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और तब में वहां चली गई थी और वहां वो अकेले थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर बोले इम्तियाज अली, कहा- कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे...
एक्ट्रेस रानी चेटर्जी ने बताया कि बातचीत के दौरान साजिद खान ने उन्हें बताया कि वो उन्हें एक गाने में कास्ट करना चाहते हैं। उस गाने का नाम धोखा-धोखा था। जिसमें उन्हें छोटा सा लहंगा पहनना था। तो साजिद खान एक्ट्रेस को पैर दिखाने के लिए कहा तो उस वक्त एक्ट्रेस ने लंबी स्कर्ट पहनी थी जिसके चलते उन्हें घुटने तक स्कर्ट उठानी पड़ी थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Casting Couch: शमा सिकंदर ने खोले इंडस्ट्री के काले राज, कहा- उसने गलत तरह से छूने की कोशिश की
एक्ट्रेस रानी चेटर्जी ने बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट साजिद खान पर कई आरोप लगाते हुए कहां कि उन्होंने जब ब्रेस्ट साइज पर सवाल किए तो मैं डर गई थी। फिर साजिद खान ने उनसे कहा कि शर्माने की जरूरत नहीं है।
View this post on Instagram
रानी चेटर्जी से आगे और सवाल करते हुए साजिद खान ने पूछा की तुम्हारा कोई ब्वॉयफ्रेंड है या नहीं? और तुम कितने समय में सेक्स करती हो? उस दौरान एक्ट्रेस को काफी अटपटा सा महसूस हो रहा था। और फिर रानी चेटर्जी ने साजिद खान से पूछा की आप ये सब क्यों पूछ रहे हैं?
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा साजिद खान को लगा की मैं उनके इस काम में उन्हें स्पोर्ट करेंगी लेकिन मैं वहां से जल्दी निकल गई। फिर उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।
पढ़ें :- Hema Committee Report : फिल्म इंडस्ट्री में डर्टी पिक्चर का जानिए काला सच, $EX के बदले देते थे एंट्री का कोड नेम
View this post on Instagram
रानी से कास्टिंग काउच के इस काले सच के बारे में बताया कि उन्होंने इसलिए ये बात किसी से शेयर नहीं की क्योंकि एक्ट्रेस को ये डर लगता था कि वो इतने बड़े फिल्ममेकर के खिलाफ मुंह खोलेगी तो इंडस्ट्री में उन्हें बैन कर देंगे।