1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Casting Couch को लेकर Rani Chatterjee ने की खुलकर बात, कहा- मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की

Casting Couch को लेकर Rani Chatterjee ने की खुलकर बात, कहा- मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की

बॉलीवुड, टॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री कास्टिंग काउच (casting couch) के काले चिट्ठों से हर कोई बखूबी वाकिफ है। वबीं भोजपुरी सिनेमा में भी की भी एक सच्चाई ऐसी है जिसे छुपाया नहीं जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में आके ये एक्सपीरियंस किया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Casting Couch: बॉलीवुड, टॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री कास्टिंग काउच (casting couch) के काले चिट्ठों से हर कोई बखूबी वाकिफ है। वबीं भोजपुरी सिनेमा में भी की भी एक सच्चाई ऐसी है जिसे छुपाया नहीं जा सकता है। आज हम आपको ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में आके ये एक्सपीरियंस किया था।

पढ़ें :- 970 करोड़ की ठगी मामले में SIT को नहीं मंजूर सोनू सूद का ई-मेल , 244 सवालों के साथ बुलाया दफ्तर

भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आए दिन अपने लुक्स के कारण चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों की तरह रानी चटर्जी को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।

दरअसल, ये बात साल 2013 की है जब रानी चेटर्जी फिल्म के सिलसिले में डायरेक्टर साजिद खान से मिली थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी एक पोस्ट शेयर की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो बॉलीवुड के बहुत बड़े डायरेक्टर थे उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और तब में वहां चली गई थी और वहां वो अकेले थे।


एक्ट्रेस रानी चेटर्जी ने बताया कि बातचीत के दौरान साजिद खान ने उन्हें बताया कि वो उन्हें एक गाने में कास्ट करना चाहते हैं। उस गाने का नाम धोखा-धोखा था। जिसमें उन्हें छोटा सा लहंगा पहनना था। तो साजिद खान एक्ट्रेस को पैर दिखाने के लिए कहा तो उस वक्त एक्ट्रेस ने लंबी स्कर्ट पहनी थी जिसके चलते उन्हें घुटने तक स्कर्ट उठानी पड़ी थी।

एक्ट्रेस रानी चेटर्जी ने बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट साजिद खान पर कई आरोप लगाते हुए कहां कि उन्होंने जब ब्रेस्ट साइज पर सवाल किए तो मैं डर गई थी। फिर साजिद खान ने उनसे कहा कि शर्माने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें :- हिजाब विवाद: नीतीश कुमार पर आगबबूला हुए जावेद अख्तर, बोले- बिना शर्त उस महिला से मांगे माफी

रानी चेटर्जी से आगे और सवाल करते हुए साजिद खान ने पूछा की तुम्हारा कोई ब्वॉयफ्रेंड है या नहीं? और तुम कितने समय में सेक्स करती हो? उस दौरान एक्ट्रेस को काफी अटपटा सा महसूस हो रहा था। और फिर रानी चेटर्जी ने साजिद खान से पूछा की आप ये सब क्यों पूछ रहे हैं?

एक्ट्रेस ने कहा साजिद खान को लगा की मैं उनके इस काम में उन्हें स्पोर्ट करेंगी लेकिन मैं वहां से जल्दी निकल गई। फिर उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

रानी से कास्टिंग काउच के इस काले सच के बारे में बताया कि उन्होंने इसलिए ये बात किसी से शेयर नहीं की क्योंकि एक्ट्रेस को ये डर लगता था कि वो इतने बड़े फिल्ममेकर के खिलाफ मुंह खोलेगी तो इंडस्ट्री में उन्हें बैन कर देंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...