1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ranji Trophy Final Result: विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, हर्ष दुबे बनें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Ranji Trophy Final Result: विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, हर्ष दुबे बनें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Ranji Trophy Final Result: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ की टीम ने खिताब अपने नाम किया है। यह विदर्भ का तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्ष दुबे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ranji Trophy Final Result: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ की टीम ने खिताब अपने नाम किया है। यह विदर्भ का तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्ष दुबे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मैच में केरल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद विदर्भ ने दानिश मालेवार की 153 रनों की पारी के बदौलत 379/10 का स्कोर खड़ा कर पायी थी। जिसके जवाब में केरल के लिए निधीश और ईडन एप्पल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, विदर्भ के 379 रन के जवाब में केरल की टीम पहली पारी में 342 रन पर सिमट गयी। टीम के लिए कप्तान सचिन बेबी और आदित्य सरवटे ने अर्धशतकीय पारी खेली। विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

खेल के आखिरी दिन विदर्भ की टीम ने 143.5 ओवर 375/9 का स्कोर खड़ा किया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस दौरान करुण नायर ने 135 रनों की अहम पारी खेली। केरल के लिए आदित्य सरवटे ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। विदर्भ के लिए पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दानिश मालेवार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...