1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ranji Trophy Finalists: रणजी ट्रॉफी एलीट के दोनों फाइनलिस्ट टीमें हुईं कंफर्म; जानिए कब-कहां होगी खिताबी भिड़ंत

Ranji Trophy Finalists: रणजी ट्रॉफी एलीट के दोनों फाइनलिस्ट टीमें हुईं कंफर्म; जानिए कब-कहां होगी खिताबी भिड़ंत

Ranji Trophy Finalists: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 की दोनों फाइनल लिस्ट टीमें कंफर्म हो गयी हैं। विदर्भ की टीम ने दूसरे सेमी-फाइनल में मुंबई को 80 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले केरल की टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी से खेला जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ranji Trophy Finalists: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 की दोनों फाइनल लिस्ट टीमें कंफर्म हो गयी हैं। विदर्भ की टीम ने दूसरे सेमी-फाइनल में मुंबई को 80 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले केरल की टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी से खेला जाएगा।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमी-फाइनल में मुंबई की टीम को 406 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम खेल के आखिरी दिन 325 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से गतविजेता फाइनल की रेस बाहर हो गयी। इस मैच की पहली पारी में विदर्भ के लिए 51 रन और दूसरी पारी में 151 रन बनाने वाले यश राठोड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरी तरफ, केरल और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ए ग्राउंड में खेला गया पहला सेमी-फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। लेकिन, पहली पारी में 2 रन की बढ़त के आधार पर केरल ने इतिहास रचते हुए 74 साल में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच की पहली पारी में केरल के लिए 177 रन की नाबाद पारी खेलने वाले मोहम्मद अज़हरूद्दीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...