1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है कच्चा केला, खाने से कंट्रोल होती है शुगर

डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है कच्चा केला, खाने से कंट्रोल होती है शुगर

कच्चा केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसका सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए तो यह रामबाण है। कच्चा केले में शुगर लेवल कम और रेसिटेंट स्टार्च की मात्रा अधिक होती है। कच्चे केले की सब्जी या स्मूदी बनाकर पी सकते है।कच्चे केले में एंटी डायबिटीक गुण पाये जाते है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कच्चा केला (Raw banana ) पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसका सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों (Diabetic patients) के लिए तो यह रामबाण है। कच्चा केले में शुगर लेवल कम और रेसिटेंट स्टार्च की मात्रा अधिक होती है।

पढ़ें :- Desk job healthy habits : डेस्क जॉब वाले अपनाएं ये हेल्दी आदतें , स्ट्रेस और बीमारियों से रहें दूर

कच्चे केले (Raw banana ) की सब्जी या स्मूदी बनाकर पी सकते है।कच्चे केले में एंटी डायबिटीक गुण पाये जाते है जो डायबिटीज के मरीजों (Diabetic patients) के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

इसके अलावा कच्चे केले (Raw banana ) में आयरन, स्टार्च, फास्फोरस, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है। कच्चा केला (Raw banana ) खाने से हार्ट से संबंधित दिक्कतों में आराम देता है। कोलेस्ट्ऱॉल को घटाने में मदद करता है। दिल के बीमारों के लिए फायदेमंद होता है।

इसके अलावा कच्चा केला स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। यह विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से झुर्रियां कम होती है।

पढ़ें :- Health Tips : दवा नहीं, लाइफस्टाइल बदलें, डॉक्टर ने गिनाए बीमारियों से बचने के उपाय
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...