ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों ने रेड सी में आतंक मचाना शुरू कर दिया है। लाल सागर में हूती विद्रोहियों के नये हमले में मालवाहक जहाजों की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है।
Red Sea Houthi rebels : ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों ने रेड सी में आतंक मचाना शुरू कर दिया है। लाल सागर में हूती विद्रोहियों के नये हमले में मालवाहक जहाजों की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है। हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में मालवाहक जहाजों को डूबाना शुरू कर दिया है। लाल सागर के खौफ से मालवाहक जहाजों के क्रू मेंबर्स को बचने के लिए अपनी धार्मिक पहचान बतानी पड़ रही है।
खबरों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में हूती के हमले के बाद दो जहाज रेड सी में डूब चुके हैं। हूती ने ऐलान किया है कि वो इजराइली बंदरगाह की तरफ जाने वाले हर मालवाहक विमान पर हमला करेंगे। ऐसे में मालवाहक विमान ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम में अब अपना धर्म बता रहे हैं।
ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन जहाजों के पब्लिक ट्रैकिंग प्रोफाइल्स पर ऐसे संदेश साफ दिखाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक संदेश है ‘जहाज पर सभी मुस्लिम चालक दल’ हैं, यानी जहाज पर सवार सभी क्रू मेंबर मुस्लिम हैं इसलिए हमला मत कीजिए। इसके अलावा जहाज का इजराइल से कोई संबंध ना होने वाले संदेश भी भेजे जा रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि हमारा इजराइल से कोई रिश्ता नहीं, इसलिए हमें सुरक्षित जाने दें।
हाईरिस्क जोन बना लालसागर
भले ही ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर हो लेकिन रेड सी में अभी में आग बरस रही है। मालवाहक जहाजों के लिए ये हाईरिस्क जोन बन गया है। वैसे तो रेड सी में हूती के हमले नवंबर 2023 से हो रहे हैं, लेकिन पिछले एक हफ्ते में ही दो जहाजों पर हमला गंभीर संकट की तरफ इशारा कर रहा है।