HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Renault Night & Day Limited Edition : नए कलेवर में आई क्विड, किगर और ट्राइबर , देखिए लुक और फीचर्स

Renault Night & Day Limited Edition : नए कलेवर में आई क्विड, किगर और ट्राइबर , देखिए लुक और फीचर्स

त्योहारों  को देखते हुए रेनॉल्ट ने हाल ही में Kwid, Kiger और Triber को Night & Day Limited Edition में पेश किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Renault Night & Day Limited Edition : त्योहारों  को देखते हुए रेनॉल्ट ने हाल ही में Kwid, Kiger और Triber को Night & Day Limited Edition में पेश किया है। इनमें डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

कीमत की बात करें तो Renault Kwid, Kiger और Triber के Night & Day Edition के लिण् आपको 4.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

वहीं Kwid के लिए  वहीं नाइट एंड डे काइगर एडिशन के लिए 6.75 लाख रुपये और Triber के लिए 7 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें है।

फीचर्स की बात करें तो Renault Night & Day Limited Edition में टचस्क्रीन के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सहज पार्किंग सहायता का सुविधा मिलती है। । पर्याप्त केबिन स्टोरेज, 405 लीटर कार्गो स्पेस और 222 मिमी रियर नी रूम के साथ हर ड्राइव को आरामदायक और सुविधाजनक मिलती है।

 

पढ़ें :- Triumph Speed 400 : इस दिन लॉन्च होगी नई ट्रायम्फ स्पीड 400 , कंपनी ने जारी किया टीजर जारी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...