1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Renault Night & Day Limited Edition : नए कलेवर में आई क्विड, किगर और ट्राइबर , देखिए लुक और फीचर्स

Renault Night & Day Limited Edition : नए कलेवर में आई क्विड, किगर और ट्राइबर , देखिए लुक और फीचर्स

त्योहारों  को देखते हुए रेनॉल्ट ने हाल ही में Kwid, Kiger और Triber को Night & Day Limited Edition में पेश किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Renault Night & Day Limited Edition : त्योहारों  को देखते हुए रेनॉल्ट ने हाल ही में Kwid, Kiger और Triber को Night & Day Limited Edition में पेश किया है। इनमें डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान

कीमत की बात करें तो Renault Kwid, Kiger और Triber के Night & Day Edition के लिण् आपको 4.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

वहीं Kwid के लिए  वहीं नाइट एंड डे काइगर एडिशन के लिए 6.75 लाख रुपये और Triber के लिए 7 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें है।

फीचर्स की बात करें तो Renault Night & Day Limited Edition में टचस्क्रीन के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सहज पार्किंग सहायता का सुविधा मिलती है। । पर्याप्त केबिन स्टोरेज, 405 लीटर कार्गो स्पेस और 222 मिमी रियर नी रूम के साथ हर ड्राइव को आरामदायक और सुविधाजनक मिलती है।

 

पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...