1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीडीए जनपंचायत में भाजपा सरकार को उखाड़ने का लिया संकल्प, पीडीए के हक की लड़ाई लड़ रही सपा : दीपराज गुर्जर

पीडीए जनपंचायत में भाजपा सरकार को उखाड़ने का लिया संकल्प, पीडीए के हक की लड़ाई लड़ रही सपा : दीपराज गुर्जर

कानपुर देहात के नगर कालपी के अम्बेडकर पार्क नेशनल हाइवे कालपी में समाजवादी पार्टी का पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन  नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजक  राजकुमार बाल्मीक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कालपी। कानपुर देहात के नगर कालपी के अम्बेडकर पार्क नेशनल हाइवे कालपी में समाजवादी पार्टी का पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन  नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजक  राजकुमार बाल्मीक ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  बौद्ध गुरु भंते ने की ।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने सडयंत्र कर पीडीए व दबे कुचलो को आपस मे लड़ाने का कार्य किया है। पीडीए जनपंचायत के माध्यम से हम सबको पीडीए के बीच मे आपसी प्यार बढ़ाते हुए अपने हक और अधिकार के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा आपने वाले समय मे जब सपा सरकार बनेगी। हर गरीब को लाभ मिलेगा नौजवानों को रोजगार मिलेगा भाजपा ने इस देश मे नफरत की राजनीति की परंपरा डाली है जो समाज के लिए घातक है। आज महगाई बेरोजगारी चरम पर है जनता के खूब पसीने की गाड़ी कमाई से उधोगपतियों को फायदा पहुचाया जा है।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ने कहा कि भाजपा को आरएसएस चलाती है इनके पूर्वज गोलवरकर ने कहा था कि अगर जनता पर राज करना है तो देश की पूंजी सिर्फ दो चार लोगों को सौंप दो जनता को गरीब बना दो जनता गुलाम रहेगी तो आवाज नही उठाएगी उसी तर्ज पर आज भाजपा पार्टी कार्य कर रही है पिछड़ा दलित का आरक्षण खत्म किया जा रहा है भाजपा सरकार में पिछड़े दलित मंत्री तो है लेकिन वो सब भाजपा की कठपुतली बनकर कार्य कर रहें हैं समाज के हक की बात कोई नही कर रहा है , वर्तमान में जब तानाशाही सरकार के आगे सभी विपक्षी दल चुप है तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान बचाने की गांव गरीब पीडीए की लड़ाई लड़ रहे है 2027 में सपा सरकार बनते ही प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी ।

उक्त कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार ,परम लाल अहिरवार , अमर सिंह चंदेल , महेश विश्वकर्मा, जमालुद्दीन पप्पू, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा , हरमोहन सिंह, जयवीर यादव , राजकुमार बाल्मीकि, उबैश पठान आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में पीडीए के लोग व विवेक यादव , रामबाबू कठेरिया, राम जी मौखरी, सभासद इकबाल, रज्जु सभासद, लल्लू भैया सभासद, कपिल शुक्ला सभासद, जितेंद्र दीपू, अफजाल गुड्डू, रोहित चक्र, शकील, ,आशीष चौंक, अमर सिंह दादी, संतराम यादव, भूरे खां , मोहन बाल्मीकि , अजहर बाबा, मुन्ना बाल्मीक , अशोक बाल्मीक, रमाकांत वर्मा, पवन प्रजापति, सोना , तारिक भैया , छप्पन, कनुकूल कुशवाहा, जयनरायन, जाकिर टेलर, नाफिस राइन, कलीम गुड्डन, उमदेश यादव, एहसान राइन, शमसाद कुरैशी, इरफान कुरैशी, साबिर अंसारी, आकिब कुरैशी, गुलाम कादिर, अखिलेश बाल्मीक, आतिफ , कल्लू मस्तान, रौनक निगम, आशीष गुप्ता, कफील नेता ,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...