Restrictions in Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोग अब मंदिरों के वीडियो (Videos) और रील्स (Reels) नहीं बना सकेंगे। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने पर या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
Restrictions in Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोग अब मंदिरों के वीडियो (Videos) और रील्स (Reels) नहीं बना सकेंगे। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने पर या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
दरअसल, पिछले साल केदारनाथ मंदिर परिसर की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनको लेकर काफी बवाल मचा था। कई पुजारियों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ‘ऐसी गतिविधियाँ पारंपरिक मानदंडों का उल्लंघन करती हैं।’ राधा रतूड़ी ने संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। हालांकि, यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगी।
वीआईपी दर्शनों पर 31 मई तक रोक
इस साल चारधाम यात्रा के शुरू के बाद से ही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है, जिसके मद्देनजर वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिससे श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित किया है कि तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ को ध्यान में रखते हुए, 31 मई तक चार धाम में कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘केवल पंजीकृत भक्तों को उनकी निर्दिष्ट तिथियों पर दर्शन की अनुमति दी जाएगी।’