1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Restrictions in Chardham Yatra: मंदिरों में Video और Reels बनाने पर रोक; 31 मई तक नहीं होंगे VIP दर्शन

Restrictions in Chardham Yatra: मंदिरों में Video और Reels बनाने पर रोक; 31 मई तक नहीं होंगे VIP दर्शन

Restrictions in Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोग अब मंदिरों के वीडियो (Videos) और रील्स (Reels) नहीं बना सकेंगे। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने पर या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Restrictions in Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोग अब मंदिरों के वीडियो (Videos) और रील्स (Reels) नहीं बना सकेंगे। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने पर या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

दरअसल, पिछले साल केदारनाथ मंदिर परिसर की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनको लेकर काफी बवाल मचा था। कई पुजारियों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ‘ऐसी गतिविधियाँ पारंपरिक मानदंडों का उल्लंघन करती हैं।’ राधा रतूड़ी ने संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। हालांकि, यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगी।

वीआईपी दर्शनों पर 31 मई तक रोक 

इस साल चारधाम यात्रा के शुरू के बाद से ही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है, जिसके मद्देनजर वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिससे श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित किया है कि तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ को ध्यान में रखते हुए, 31 मई तक चार धाम में कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘केवल पंजीकृत भक्तों को उनकी निर्दिष्ट तिथियों पर दर्शन की अनुमति दी जाएगी।’

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- मनरेगा योजना खत्म करना चाहती है भाजपा, जिनके अंदर आत्मा नहीं है वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...