HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Retirement : स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ इंग्लैंड के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोले- कप्तान मैसेज करेंगे तो डिलीट कर दूंगा

Retirement : स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ इंग्लैंड के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोले- कप्तान मैसेज करेंगे तो डिलीट कर दूंगा

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज 2023 (England vs Australia Ashes Series 2023) का समापन 2-2 की बराबरी पर हुआ है। सीरीज के आखिरी व पांचवें मैच में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली। वहीं, टेस्ट सीरीज के खत्म होने के साथ इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Moeen Ali Retirement : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज 2023 (England vs Australia Ashes Series 2023) का समापन 2-2 की बराबरी पर हुआ है। सीरीज के आखिरी व पांचवें मैच में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली। वहीं, टेस्ट सीरीज के खत्म होने के साथ इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड के सभी फॉर्मेट से संन्यास के ऐलान के बाद ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी सोमवार यानी 31 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।

पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

मोईन अली (Moeen Ali) इससे पहले भी साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन एशेज 2023 में उन्होंने वापसी का फैसला किया था। इस सीरीज में मोईन ने अपने टेस्ट 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पारी में 3 विकेट भी चटकाए। उन्होंने अपने करियर का अंत 3094 रन और 204 विकेट के साथ किया। पांचवां टेस्ट इंग्लैंड ने 49 रन से अपने नाम किया। इस मैच के बाद मोईन अली (Moeen Ali) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये उनके टेस्ट क्रिकेट का आखिरी मैच रहा।

इंग्लैंड के कप्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा

मोईन अली ने कहा कि अगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (England captain Ben Stokes) उन्हें दोबारा खेलने के लिए कहेंगे तो वह मैसेज डिलीट कर देंगे और वापस नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज जैक लीच (Jack leach) एशेज से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मुझे टेस्ट में वापसी करने के लिए स्टोक्स ने कॉल किया और काफी सोच विचार के बाद मैंने संन्यास के बाद वापसी करने का ये फैसला लिया। मुझे टेस्ट में वापसी कर अच्छा लगा और हां जाहिर सी बात है कि शॉकिंग रहा, क्योंकि मैंने कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना अच्छा नहीं खेला था।

पढ़ें :- IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-यह सोचकर खेलना कितना शानदार अनुभव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...