HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Richest Indian Tech Billionaires : भारत के 10 सबसे अमीर टेक दिग्गज कौन हैं?, देखें पूरी लिस्ट

Richest Indian Tech Billionaires : भारत के 10 सबसे अमीर टेक दिग्गज कौन हैं?, देखें पूरी लिस्ट

आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी  ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पैठ बना ली है। पूरी दुनिया में भारतीय टेक दिग्गजों की धाक जमी हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Richest Indian Tech Billionaires:  आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी  ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पैठ बना ली है। पूरी दुनिया में भारतीय टेक दिग्गजों की धाक जमी हुई है। भारत में ऐसे कई जाने-माने चेहरे हैं, जो टेक के दम पर बिलेनियर्स बन चुके हैं।इस लिस्ट में HCL के शिव नादर से लेकर Infosys के नारायण मूर्ति तक शामिल हैं। आइये जानते है भारत के टॉप-10 सबसे धनी टेक बिलेनियर्स के बारे में जिसे फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार बनाया गया है।.

पढ़ें :- Sensex Closing Bell : आखिरी चरण की वोटिंग से पहले सेंसेक्स 617 अंक फिसला, निफ्टी 22500 के नीचे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर $34.7 बिलियन की नेटवर्थ के साथ भारत में टेक्नोलॉजी जगत के सबसे अमीर दिग्गज हैं। उनके बाद अज़ीम प्रेमजी ($11.8 बिलियन), एनआर नारायण मूर्ति ($4.4 बिलियन), राधा वेम्बु ($3.3 बिलियन), एस गोपालकृष्णन ($3.2 बिलियन), नंदन नीलेकणी ($2.9 बिलियन), संजीव बिखचंदानी, एस वेम्बु, के दिनेश और आनंद देशपांडे का स्थान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...