1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाराबंकी में मकान की छत ढही , मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

बाराबंकी में मकान की छत ढही , मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

बाराबंकी शहर (Barabanki City) कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे के ओमनगर में गुरुवार को जर्जर छत ढहने से उसके मलबे में दबाकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दोनों की शिनाख्त में लगी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बाराबंकी। बाराबंकी शहर (Barabanki City) कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे (Bunkie Town) के ओमनगर में गुरुवार को जर्जर छत ढहने से उसके मलबे में दबाकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दोनों की शिनाख्त में लगी है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली के बंकी कस्बे (Bunkie Town) में एक मकान के निर्माण को लेकर गुरुवार को छत को ढहाया जा रहा था। जिसमें कई मजदूर लगे थे। इसी दौरान जर्जर छत भरभरा कर बैठ गई जिसके मलबे में दो मजदूर दब गए।

अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मजदूरों को मलबे से निकलवाकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजवाया जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मजदूर को अज्ञात के रूप में दाखिल किया गया है। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी (City Kotwal Ajay Kumar Tripathi) का कहना है कि मार्टाको के बारे में केवल इतना पता चला है कि फतेहपुर क्षेत्र के हैं। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...