1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. RRB Recruitment : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 14 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

RRB Recruitment : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 14 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और विजेंद्र गुप्ता (Vijender gupta) जैसे दिल्ली के राजनीतिक हलकों के जाने-पहचाने चेहरे और हिमांशु सोनी (Himanshu Soni) और समीक्षा भटनागर जैसे टीवी कलाकार इस साल दिल्ली के रामलीला मंच पर रामायण के प्रतिष्ठित पात्रों की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

RRB Recruitment: अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं।

पढ़ें :- चार अंक कम आएंगे तो चलेगा, पर हमारे खून में भरी होनी चाहिए देशभक्ति , ऐसी शिक्षा बेईमानी जो बना दे आतंकवादी : राज्यपाल

RRB Technician CEN 02/2024 के तहत 14,298 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया फिर से 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है और यह 15 दिनों के लिए खुली रहेगी। यानी 16 अक्टूबर 2024 आवेदन की अंतिम तारीख है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी:

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी को 10वीं के साथ आईटीआई/ बीएससी/ बीई/ बीटेक/ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु पदानुसार 33 या 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।
ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

पढ़ें :- CISCE Exam 2026 Date Sheet : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से, देखें कब होगा कौन सा पेपर?

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
  • सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी अन्य जानकारी भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अंत में, निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके अपना आवेदन पत्र सबमिट करें।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 250 रुपये रखा गया है।

महत्वपूर्ण जानकारी

यदि आप इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहां से आपको भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी। इस भर्ती में आवेदन करना एक बड़ा अवसर हो सकता है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। जल्दी करें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें ताकि आप इस मौके को हाथ से न जाने दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...