HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. एमपी के गड़रा गांव में बवाल, कुछ पुलिसकर्मी भी घायल 

एमपी के गड़रा गांव में बवाल, कुछ पुलिसकर्मी भी घायल 

एमपी के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में बवाल होने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि इस मामले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। एमपी के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में बवाल होने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि इस मामले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

पढ़ें :- Viral Video: MP के टीकमगढ़ में जिला अस्पताल भगवान भरोसे, पिता को ड्रिप लगाकर बच्चे को थमा दी बोतल

मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गड़रा गांव का है जहां आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बना लिया था और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो विवाद हो गया और लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों से पुलिस टीम पर घेरकर हमला किया है जिसमें थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका ,एएसआई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना है कि घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या व अन्य पुलिसकर्मियों को अभी भी ग्रामीणों ने घेर रखा है जिन्हें छुड़ाने के लिए पूरे जिले से पुलिसबल गड़रा गांव के लिए रवाना हुआ है। घटना की वजह 2 महीने पहले गांव के रहने वाले अशोक कौल की मौत से जुड़ा होना सामने आया है। अशोक कौल की मौत के मामले में परिजन ने रज्जन दुबे नाम के युवक पर हत्या का शक जाहिर किया था। उसी रज्जन दुबे को आज अशोक कौल के परिजन ने बंधक बना लिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इधर युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जब उसकी मौत का पता चला तो परिवार के दो लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ला रही थी तभी बवाल हो गया।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

पढ़ें :- एमपी में हवा, पानी और सूरज की रोशनी से एक साथ बिजली बनाने का खुलेगा रास्ता, लगाया जाएगा हाइब्रिड पॉवर प्लांट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...