HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. J-K विधानसभा सत्र के पांचवें दिन भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर बवाल; विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई

J-K विधानसभा सत्र के पांचवें दिन भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर बवाल; विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई

Ruckus in J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी आर्टिकल 370 मुद्दे पर बवाल जारी है। इस दौरान इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला। सदन में खुर्शीद अहमद शेख और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ruckus in J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी आर्टिकल 370 मुद्दे पर बवाल जारी है। इस दौरान इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख (Khurshid Ahmed Shaikh) को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला। सदन में खुर्शीद अहमद शेख और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हैं। सदन में आर्टिकल 370 की बहाली से जुड़े दो प्रस्तावों को लेकर बवाल हो रहा है। विधानसभा सत्र के पांचवे दिन कुपवाड़ा के पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाने पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने हाथापाई और नारेबाजी की।

इस बीच अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया। इस दौरान सदन में भाजपा विधायकों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर के आदेश पर सदन के वेल में प्रवेश करने वाले भाजपा विधायकों को मार्शल से बाहर कर दिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...