1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine war : रूस ने हमले की कोशिश कर रहे 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया

Russia-Ukraine war : रूस ने हमले की कोशिश कर रहे 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया

रूस यूक्रेन की जंग जारी है। दोनो तरफ से अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल ताकत दिखाने के लिए हो रहा है। ताजा हमले में रूसी वायु रक्षा बलों ने मॉस्को और ब्रांस्क समेत अपने नौ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश कर रहे 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मंगलवार को मार गिराया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia-Ukraine war :  रूस यूक्रेन की जंग जारी है। दोनो तरफ से अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल ताकत दिखाने के लिए हो रहा है। ताजा हमले में रूसी वायु रक्षा बलों ने मॉस्को और ब्रांस्क समेत अपने नौ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश कर रहे 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मंगलवार को मार गिराया। खबरों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ब्रांस्क क्षेत्र में 72, मॉस्को क्षेत्र में 20 और कुर्स्क क्षेत्र में 14 ड्रोन मार गिराये गये।

पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग

खबरों के अनुसार, ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज (Bryansk Governor Alexander Bogomaz) ने मंगलवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, रूसी रक्षा मंत्रालय के वायु रक्षा बलों ने ब्रांस्क क्षेत्र में 59 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट करके बड़े पैमाने पर हमले को नाकाम कर दिया है।” उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जान माल की हानि नहीं हुई है। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर एंड्री वोरोब्योव (Governor of the Moscow Region Andrey Vorobyov) ने यह जानकारी दी। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा कि “ताजा जानकारी के अनुसार, स्पोर्टिवनी प्रोएज़्ड में एक घर के तीन लोग घायल हो गए। इन सभी को रामेंस्कोय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई (पहले रिपोर्ट मिली थी कि नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई लेकिन इस जानकारी की अब तक पुष्टि नहीं हुई है)। इसके अलावा 43 लोगों को अस्थायी आवास केंद्रों में भेजा गया है।

इससे पहले, मॉस्को क्षेत्र में 14 ड्रोन मार गिराये जाने की रिपोर्ट मिली थी।

पढ़ें :- भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता की कम, अन्य देशों से जमकर कर रहा है व्यापार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...