HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russo-Ukrainian War : रूस के नए मिसाइल हमले से यूक्रेन में भारी तबाही ,  51 लोगों की मौत व 271 घायल

Russo-Ukrainian War : रूस के नए मिसाइल हमले से यूक्रेन में भारी तबाही ,  51 लोगों की मौत व 271 घायल

रूस और यूक्रेन के बीच चल हो रही जंग में दोनो तरफ से घातक हथियारों से हमले हो रहे है। ताजा हमलों ने  तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। खबरों के अनुसार, रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के पोल्टावा क्षेत्र में स्थित एक Military Institute पर दो Ballistic missiles दागी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन के बीच चल हो रही जंग में दोनो तरफ से घातक हथियारों से हमले हो रहे है। ताजा हमलों ने  तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। खबरों के अनुसार, रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के पोल्टावा क्षेत्र में स्थित एक Military Institute पर दो Ballistic missiles दागीं। इस हमले में 51 लोगों की मौत हो गई है और 271 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हमले में मरने वालों में कई सैनिक शामिल हैं, हालांकि यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने यह नहीं बताया कि मारे गए लोगों में कितने सैनिक थे।

पढ़ें :- अमेरिका में बोले राहुल गांधी, 'चीन में बेरोजगारी की दिक्कत नहीं... भारत को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान देने की जरूरत'

यह हमला यूक्रेन के सैन्य बलों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र पोल्टावा के मिलिट्री कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट (Military Communication Institute of Poltava) पर हुआ। मिसाइलें इंस्टीट्यूट की इमारतों पर गिरीं, जिससे इमारतों का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया और मलबे में कई लोग फंस गए। यूक्रेन के आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, अब तक 25 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें से 11 को मलबे के नीचे से निकाला गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...