1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एस अरुणकुमार नंबूथिरी बने सबरीमाला मंदिर के नए मुख्य पुजारी

एस अरुणकुमार नंबूथिरी बने सबरीमाला मंदिर के नए मुख्य पुजारी

आर. अरुण कुमार नंबूदरी (S Arunkumar Namboothiri) को सबरीमाला (Sabarimala Temple) का मुख्य पुजारी चुना गया है। नंबूदरी 15 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे। उनका चयन पारंपरिक ड्रा के माध्यम से किया गया, जिसमें पंडालम पैलेस (Pandalam Palace) के एक युवा लड़के ऋषिकेश (Rishikesh) ने लॉटरी निकाली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

तिरुवनंतपुरम। आर. अरुण कुमार नंबूदरी (S Arunkumar Namboothiri) को सबरीमाला (Sabarimala Temple) का मुख्य पुजारी चुना गया है। नंबूदरी 15 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे। उनका चयन पारंपरिक ड्रा के माध्यम से किया गया, जिसमें पंडालम पैलेस (Pandalam Palace) के एक युवा लड़के ऋषिकेश (Rishikesh) ने लॉटरी निकाली।

पढ़ें :- टेक्सटाइल पीएलआई योजना के लिए केंद्र ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, अब 31 मार्च तक जमा कर सकेंगे प्रस्ताव

कोल्लम के शक्तिकुलंगरा के मूल निवासी अरुण कुमार नंबूदरी (Arunkumar Namboothiri) पहले तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के अट्टुकल मंदिर (Attukal Temple) के मुख्य पुजारी के रूप में सेवा कर चुके हैं। इसी तरह, कोझीकोड के ओलवन्ना के टी. वासुदेवन नंबूदरी ( T. Vasudevan Namboothiri)  को मलिकप्पुरम  के मुख्य पुजारी (Chief Priest of Malikappuram) के रूप में ड्रा के माध्यम से चुना गया है, जिसमें पंडालम पैलेस (Pandalam Palace) की एक युवा लड़की वैष्णवी ने लॉटरी चुनी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...