1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Sachin Birthday Special: सचिन ने खेली कई यादगार पारियां, जो आज भी है यादगार

Sachin Birthday Special: सचिन ने खेली कई यादगार पारियां, जो आज भी है यादगार

बता दें कि, सचिन ने अपना पहला शतक अगस्त 1990 में मैनचेस्टर के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान लगाया था। चार दिन का खेल हो चुका था और भारतीय टीम मुश्किल में थी। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 408 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत के छह विकेट 183 रन पर गिर गए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sachin Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर फैंस उनको जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। इसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है। 24 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले सचिन ने अपने करियर में 100 शतक लगाए और कई यागदार पारियां खेलीं, जिसको आज भी याद किया जाता है।

पढ़ें :- ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा डेब्यू करने जा रहा हूं...लंबे समय बाद IPL 2024 में वापसी पर बोले ऋषभ पंत

बता दें कि, सचिन ने अपना पहला शतक अगस्त 1990 में मैनचेस्टर के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान लगाया था। चार दिन का खेल हो चुका था और भारतीय टीम मुश्किल में थी। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 408 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत के छह विकेट 183 रन पर गिर गए थे।

ऐसे में 17 साल के सचिन ने देश को संकट से बाहर निकालने का जिम्मा उठाया। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में मैच के पांचवें दिन 189 गेंदों में 119 रन की नाबाद पारी खेली। सचिन ने प्रभाकर के साथ सातवें विकेट के लिए 160 रनों की अविजित साझेदारी कर मैच ड्रॉ कराया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था।

पाकिस्तान में खेली धमाकेदार पारी
सचिन तेंदुलकर की कई ऐसी पारियां हैं जिसे आज भी याद किया जाता है। भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। सचिन तेंदुलकर इस समय 16 साल के थे और उनके सामने इमरान खान, वसीम अकरम और अब्दुल कादिर जैसे खतरनाक गेंदबाज थे। 23 नवंबर 1989 को बल्लेबाजी के दौरान सचिन की नाक पर चोट लग गई, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान जैसी कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम का डटकर सामना करते हुए 59 रनों की नायाब पारी खेली।

 

पढ़ें :- युवा खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए...सचिन के बाद रोहित शर्मा ने दी सलाह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...