HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sadhna Singh jeevan parichay : साधना सिंह संगठन से लेकर सत्ता की यूं चढ़ी सीढ़ियां, बनी पहली बार बीजेपी विधायक

Sadhna Singh jeevan parichay : साधना सिंह संगठन से लेकर सत्ता की यूं चढ़ी सीढ़ियां, बनी पहली बार बीजेपी विधायक

Sadhna Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली जिले (Chandauli District) में निर्वाचन क्षेत्र - 380, मुगलसराय विधानसभा सीट (Mughalsarai constituency) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर साधना सिंह (Sadhna Singh) पहली बार 17 वीं विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुई हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार बाबूलाल (Babulal) को 13,243 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा पहुंची हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sadhna Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली जिले (Chandauli District) में निर्वाचन क्षेत्र – 380, मुगलसराय विधानसभा सीट (Mughalsarai constituency) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर साधना सिंह (Sadhna Singh) पहली बार 17 वीं विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुई हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार बाबूलाल (Babulal) को 13,243 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा पहुंची हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शिक्षा और जीवन शैली

साधना सिंह (Sadhna Singh) का जन्म उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली जिले (Chandauli District) में एक छोटे से गांव बल्लीपुर में 17 अगस्त 1974 को हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय कैलाश भूषण सिंह और माता का नाम इंदुमती सिंह है। साधना सिंह बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं, उन्हें अपनी भाषण प्रतिभा के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा आजमगढ़ के चिल्ड्रेन सेकेंडरी हायर एजुकेशन से हुई। उनके पिता पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर थे। इसलिए साधना सिंह (Sadhna Singh) को भी अपना स्कूल स्थानान्तरण करना पड़ता था। साधना सिंह ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा चंदौली के कन्या इंटर कॉलेज से ली थी। इसके बाद साधना सिंह ग्रेजुएशन किया। साधना सिंह (Sadhna Singh) की शादी छविनाथ सिंह से हुई है। उनके पति पेशे से अध्यापक हैं। साधना सिंह के 3 बच्चे हैं जिनके नाम अमन, नमन व ज्योत्सना है।

साधना सिंह ऐसे चढ़ा राजनीतिक कैरियर

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

चंदौली की रहने वाली साधना सिंह (Sadhna Singh) 1992 में रामजन्म भूमि आन्दोलन से भाजपा के साथ जुड़ी थी । 1995 में उन्हें वाराणसी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । साधना सिंह 2000 में जिला पंचायत सदस्य के तौर पर सकलडीहा के सेक्टर नंबर 2 से निर्वाचित हुई थी । साधना सिंह 2000 में भाजपा की जिलामंत्री और 2002- 2008 तक महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं । साधना सिंह (Sadhna Singh) को 2007 में जिला उद्योग व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष के तौर पर चुना गया। साधना सिंह को 2011 से 2014 तक दोबारा भाजपा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया । 2014 में यूपी बीजेपी ने उन्हें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के तौर पर भी चुना । साधना सिंह को 2016 में दोबारा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य के तौर पर चुना गया। 2017 में पहली बार मुगलसराय से बीजेपी की विधायक चुनीं गई ।

ये है पूरा सफरनामा
नाम – साधना सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 380, मुगलसराय विधानसभा सीट
जिला – चंदौली
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- कैलाश भूषण सिंह
जन्‍म तिथि- 17 अगस्त, 1974
जन्‍म स्थान- चन्दौली
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 20 मई, 1989
पति का नाम- छविनाथ सिंह
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- व्यापार
मुख्यावास: वार्ड न0 11, संजय नगर चन्दौली, जनपद- चन्दौली

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्‍या प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...