HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-प्रयागराज में रामनवमी पर सालार मसूद गाजी की दरगाह पर फहराए भगवा झंडे, लगाए जय श्रीराम के नारे

Video-प्रयागराज में रामनवमी पर सालार मसूद गाजी की दरगाह पर फहराए भगवा झंडे, लगाए जय श्रीराम के नारे

यूपी के प्रयागराज जिले में रामनवमी पर महाराजा सुहेलदेव संगठन (Maharaja Suheldev Organisation) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह (Dargah of Salar Masood Ghazi) पर भगवा झंडे (Saffron Flags) फहराए। तीन युवक दीवारों के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए। ॐ लिखे भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में रामनवमी पर महाराजा सुहेलदेव संगठन (Maharaja Suheldev Organisation) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह (Dargah of Salar Masood Ghazi) पर भगवा झंडे (Saffron Flags) फहराए। तीन युवक दीवारों के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए। ॐ लिखे भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी की।

पढ़ें :- नौतनवा:वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल की सेहत में सुधार,मुलाक़ातों का सिलसिला जारी

युवकों की अगुआई कर रहे मनेंद्र प्रताप सिंह (Manendra Pratap Singh) ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) बताया। उसने कहा- सालार मसूद गाजी आक्रांता था। ऐसे में तीर्थराज प्रयाग (Teerthraj Prayag) में उसकी कोई दरगाह नहीं होनी चाहिए। दरगाह को तुरंत ध्वस्त कर देना चाहिए। उस जगह को हिंदुओं को पूजा-पाठ के लिए सौंप देनी चाहिए।

पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा करने वाले युवक भाग गए थे। हंगामा करने से पहले महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था। ये दरगाह गंगापार इलाके में प्रयागराज शहर से 40 किमी दूर है। डीसीपी कुलदीप गुनावत ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसमें दिखाई पड़ने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

20 से ज्यादा युवा बाइक रैली निकालते हुए दरगाह पहुंचे मनेंद्र प्रताप सिंह (Manendra Pratap Singh) की अगुआई में रविवार शाम करीब 4 बजे 20 ये अधिक युवकों ने बाइक रैली निकाली। भगवा झंडा लहराते हुए सभी सिकंदर इलाके में स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचे।

दीवारों के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए। वहां गुंबद के बगल में हवा में भगवा झंडा लहराते हुए जमकर नारेबाजी की। फिर 3 युवक भगवा झंडा लेकर गुंबद तक पहुंचे। मनेंद्र प्रताप सिंह (Manendra Pratap Singh) ने अपनी प्रोफाइल में खुद को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) का पूर्व छात्र नेता भी लिखा है। वह करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुका है।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, कन्नौज, इटावा, बदायूं और अमेठी सहित इन जिलों के डीएम बदले

कार्यकर्ता बोले- गाजी हिंदुओं का हत्यारा, अवैध मजार बनाई

हंगामे के बाद महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच (Maharaja Suheldev Samman Suraksha Manch) का वो लेटर भी सामने आया, जिसे जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को दिया गया है। उसमें लिखा है, तीर्थराज प्रयागराज की पवित्र भूमि पर बहरिया के सिकंदरा में गाजी मियां (Syed Salar Ghazi) की अवैध मजार बनाई गई है। गाजी हिंदुओं का हत्यारा और आक्रांता था।

सिकंदरा वो कभी नहीं आया। फिर भी वक्फ बोर्ड ने जमीन कब्जा करने के इरादे से मजार बनवा दी। यहां पर पहले शिवकंद्रा वाले महादेव, सती बड़े पुरुख का मंदिर था। वहां हिंदुओं का धर्मांतरण, झाड़-फूंक, महिलाओं के साथ अभद्रता, हिंदुओं की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

यह देखकर हिंदुओं में आक्रोश बढ़ गया है। इससे सभी हिंदू आंदोलनरत हो गए हैं। हिंदुओं की मांग है कि जल्द से जल्द वहां से मजार हटाई जाए। मेला बंद हो। शिव जी, सती और बड़े परिहार जी की मंदिर बनाकर पूजा हो। इस गाजी को महाराजा सुहेलदेव (Maharaja Suheldev) ने मारा था, इसलिए उन्हीं के नाम पर वहां पार्क भी बनाया जाए।

मनेंद्र प्रताप सिंह (Manendra Pratap Singh)  ने कहा कि गाजी जैसे आक्रांता की भारत में कोई निशानी नहीं रहनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में राकेश पांडेय, पवन पांडेय, स्वामीजी, यशवंत, प्रियांशू, दीपक, राजकुमार, रोहित, अंकित, मनीष, संदीप, नीरज, युवराज, कमला प्रसाद, विनय, रमेश आदि लोग शामिल रहे।

पढ़ें :- इटावा में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जबरदस्त टक्कर, एक परिवार के चार लोगो की दर्दनाक मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...