सैमसंग जल्द ही भारत में अपनी गैलेक्सी बुक 5 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फ्लैगशिप लैपटॉप लाइनअप में गैलेक्सी बुक 5 360, गैलेक्सी बुक 5 प्रो और गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 शामिल होने की बात कही गई है।
Samsung Galaxy Book 5 Series : सैमसंग जल्द ही भारत में अपनी गैलेक्सी बुक 5 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फ्लैगशिप लैपटॉप लाइनअप में गैलेक्सी बुक 5 360, गैलेक्सी बुक 5 प्रो और गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 शामिल होने की बात कही गई है। ये नए लैपटॉप इंटेल लूनर लेक प्रोसेसर पर चलेंगे और इनमें गैलेक्सी एआई के साथ को-पायलट+ पीसी का सपोर्ट मिल सकता है। Samsung ने भारत में अपनी नई Galaxy Book 5 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है। यह प्रोग्राम ग्राहकों को इन लैपटॉप्स की शुरुआती एक्सेस पाने और ₹5,000 तक के स्पेशल बेनिफिट्स का फायदा उठाने का मौका देता है। यह ऑफर 10 मार्च 2025 तक वैध रहेगा। हालांकि, भारत में गैलेक्सी बुक 5 सीरीज की लॉन्च तारीख और कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
गैलेक्सी बुक 4 सीरीज
पिछले साल गैलेक्सी बुक 4 सीरीज की शुरुआती कीमत 74,990 रुपये थी, जबकि गैलेक्सी बुक 4 प्रो को 1,31,990 रुपये, गैलेक्सी बुक 4 360 को 1,14,990 रुपये और गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 को 1,63,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि गैलेक्सी बुक 5 सीरीज की कीमतें भी इसी रेंज में हो सकती हैं।
कंपनी का दावा है कि Galaxy Book 5 सीरीज की बैटरी 25 घंटे तक का बैकअप देती है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इन लैपटॉप्स में AMOLED टच डिस्प्ले और हल्के व प्रीमियम डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है।