1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Samsung Galaxy M06 5G First Sale: भारत में सैमसंग के सस्ते 5जी स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल शुरू; चेक करें फीचर्स व प्राइस डिटेल्स

Samsung Galaxy M06 5G First Sale: भारत में सैमसंग के सस्ते 5जी स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल शुरू; चेक करें फीचर्स व प्राइस डिटेल्स

Samsung Galaxy M06 5G First Sale: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग का सस्ता हैंडसेट Galaxy M06 5G की आज (7 मार्च) से फर्स्ट सेल शुरू हो गयी है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस बजट फोन को सैमसंग ने 27 फरवरी को लॉन्च किया था। आइये Samsung Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung Galaxy M06 5G First Sale: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग का सस्ता हैंडसेट Galaxy M06 5G की आज (7 मार्च) से फर्स्ट सेल शुरू हो गयी है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस बजट फोन को सैमसंग ने 27 फरवरी को लॉन्च किया था। आइये Samsung Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

Samsung Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, सैमसंग गैलेक्सी M06 5G एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7.0 पर चलता है और इसे चार साल के OS अपग्रेड प्राप्त करने की पुष्टि की गई है। डिवाइस में 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। इमेजिंग के लिए, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा है।

बता दें कि Samsung Galaxy M06 5G आज दोपहर 12 बजे IST पर अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे 4GB/128GB विकल्प के लिए 9,499 रुपये और 6GB/128GB मॉडल के लिए 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट को ब्लेज़िंग ब्लैक और सेज ग्रीन वेरिएंट में पेश किया गया है। किफायती 5G फोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए, गैलेक्सी M06 5G फ्लैगशिप-ग्रेड सॉफ्टवेयर सपोर्ट, 50MP मुख्य कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ एक बेहतरीन विकल्प होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...