1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Samsung ने Galaxy A Series में लॉन्च किए तीन धाकड़ 5G स्मार्टफोन; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Samsung ने Galaxy A Series में लॉन्च किए तीन धाकड़ 5G स्मार्टफोन; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Samsung Galaxy A Series Specs and Price Details: साउथ कोरियन टेक जाएंट सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में विस्तार करते हुए नई Samsung Galaxy A सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 लॉन्च किए हैं। MWC 2025 के दौरान इस सीरीज को भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। ऐसे में सैमसंग के तीनों नए स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung Galaxy A Series Specs and Price Details: साउथ कोरियन टेक जाएंट सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में विस्तार करते हुए नई Samsung Galaxy A सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 लॉन्च किए हैं। MWC 2025 के दौरान इस सीरीज को भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। ऐसे में सैमसंग के तीनों नए स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

Samsung Galaxy A26 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी A26 में 2340 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: फोन को पावर देने के लिए Exynos 1380 चिपसेट है।

स्टोरेज: हैंडसेट में 6GB/8GB रैम के साथ 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज होगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

ओएस: फोन Android 15-आधारित One U 7 कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी 6 OS अपडेट और 6 साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रही है।

कैमरा: गैलेक्सी A26 में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट है। सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 13MP का शूटर मिलता है।

बैटरी: इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

कीमत: Samsung Galaxy A26 5G को USD 299.99 यानी लगभग 26,240 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A36 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी A36 में भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का sAMOLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7+ लेयर है।

प्रोसेसर: हैंडसेट स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 SoC द्वारा संचालित है।

स्टोरेज: चिपसेट को 6GB/8GB, 12GB RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

ओएस: यह भी एंड्रॉइड 15-आधारित One U 7 कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी 6 OS अपडेट और 6 साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रही है।

कैमरा: गैलेक्सी A36 में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 12MP का शूटर मिलता है।

बैटरी: फोन की बैटरी 5,000mAh की सेल है जिसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

कीमत: Samsung Galaxy A36 5G को USD 399.99 यानी करीब 34,990 रुपये में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी A56 में गैलेक्सी A36 जैसा ही डिस्प्ले साइज़ और स्क्रीन प्रोटेक्शन है, यानी 6.7 इंच का sAMOLED डिस्प्ले, 120Hz और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7+।

प्रोसेसर: हैंडसेट Exynos 1580 चिपसेट द्वारा संचालित है।

स्टोरेज: फोन में 8GB/12GB रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

ओएस: हैंडसेट Android 15-आधारित One U 7 कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी 6 OS अपडेट और 6 साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रही है।

कैमरा: गैलेक्सी A56 में f/1.8 अपर्चर वाला वही 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP मैक्रो यूनिट है। सेल्फी के लिए 12MP का शूटर है।

पढ़ें :- 'अपनी माटी-अपनी शान' टीम के भव्य पारिवारिक समागम में दिखा 'परंपरा,परिवार और पहचान' का सशक्त संगम

बैटरी: फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कीमत: Samsung Galaxy A56 5G को USD 499.99 यानी लगभग 43,735 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...