HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Saran District Firing: बिहार के सारण में वोटिंग के बाद 2 पक्षों में फायरिंग; तीन को लगी गोली, एक की मौत

Saran District Firing: बिहार के सारण में वोटिंग के बाद 2 पक्षों में फायरिंग; तीन को लगी गोली, एक की मौत

Saran District Firing: बिहार की सारण जिले में हिंसा (Saran District Violence) की खबरें सामने आयी हैं, जहां दो पक्षों के बीच फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों को गोली लगी है। सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha seat) पर सोमवार को पांचवें चरण में मतदान हुआ था। उस दौरान शाम को पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर हुए विवाद हुआ था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Saran District Firing: बिहार की सारण जिले में हिंसा (Saran District Violence) की खबरें सामने आयी हैं, जहां दो पक्षों के बीच फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों को गोली लगी है। सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha seat) पर सोमवार को पांचवें चरण में मतदान हुआ था। उस दौरान शाम को पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर हुए विवाद हुआ था।

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...

दरअसल, सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha seat) से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) चुनाव लड़ रही हैं। वह सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थी, वहां जमकर हंगामा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) इसी इलाके के बूथ संख्या 118 पर पहुंची थी। आरोप है कि रोहिणी ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था, उनके साथ समर्थक भी थे। उनको आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा था।

इस घटना पर सारण एसपी गौरव मंगला (Saran SP Gaurav Mangala) ने बताया कि कल (20 मई) आरजेडी (RJD) और भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था। उसी प्रतिक्रिया में आज (21) कुछ लोगों ने गोलीबारी की। तीन लोगो को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई है। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये घटना भड़काई थी। उनके ऊपर कार्रवाई की गई है। कुछ समय के लिए इंटरनेट को बैन किया जाएगा। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...