1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan Mein Hanuman Ji Ki pPuja :  सावन में हनुमान जी के द्वादश नाम जपने से मिलती है शिव भगवान की कृपा, ये हैं 12 नाम

Sawan Mein Hanuman Ji Ki pPuja :  सावन में हनुमान जी के द्वादश नाम जपने से मिलती है शिव भगवान की कृपा, ये हैं 12 नाम

पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि हनुमान जी महाराज भगवान शिव जी के रूद्र अवतार हैं। सावन मास के मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sawan Mein Hanuman Ji Ki pPuja : पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि हनुमान जी महाराज भगवान शिव जी के रूद्र अवतार हैं। सावन मास के मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।  मान्यता  है  कि हनुमान जी महाराज की पूजा करने से भक्तों के जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं। सावन मास में  हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें चमेली के तेल और सिंदूर में मिश्रित चोला चढ़ाएं। इसके बाद बड़ के पेड़ से पत्ते तोड़ें और उन्हें साफ करके केसर से उन पर श्री राम का नाम लिखें। सावन मास में  भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ मंदिर में ध्वज दान करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सावन में हनुमान जी के द्वादश नाम जपने से भक्तों के जीवन से सभी प्रकार के कष्टों का अंत हो जाता है।

पढ़ें :- Guru Gochar 2024 : देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन बनाएगा मालामाल , शुभ समाचार मिल सकते हैं

हनुमानजी के 12 नाम
1- हनुमान
2 – अंजनिपुत्र
3 – वायुपुत्र
4 – महाबल
5 – रामेष्ट
6 – फाल्गुनसखा
7 – पिंगाक्ष
8 – अमितविक्रम
9 – उदधिक्रमण
10 – सीताशोकविनाशन
11 – लक्ष्मणप्राणदाता
12 – दशग्रीवस्य दर्पहा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...