Dial 401 Scam Alert: आज समय में सुरक्षा एजेंसियों के लिए साइबर क्राइम (Cyber Crime) एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, क्योंकि साइबर अपराधी (Cyber Criminals) भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए-नए तरीके अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) के नए तरीके के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अपराधी तीन डिजिट के नंबर को इस्तेमाल करते हैं।
Dial 401 Scam Alert: आज समय में सुरक्षा एजेंसियों के लिए साइबर क्राइम (Cyber Crime) एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, क्योंकि साइबर अपराधी (Cyber Criminals) भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए-नए तरीके अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) के नए तरीके के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अपराधी तीन डिजिट के नंबर को इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल, देश में एक नया स्कैम चर्चा में है, जिसे डायल 401 (Dial 401 Scam) दिया गया है। इस स्कैम में साइबर ठग हर रोज लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि साइबर ठग पार्सल या अन्य किसी बहाने से लोगों को फोन करके अपनी बातों में भरमाते हैं। इसके बाद जब लोग डिलीवरी की बात से इंकार करते हैं तो पार्सल कैंसिल करने के लिए या फिर एड्रेस कंफर्म करने के लिए *401* और उसके साथ उनके द्वारा बताए गए नंबर डायल करने के लिए कहते हैं।
इसके बाद लोगों के नंबर पर आने वाले कॉल ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। उसके बाद वह लोगों के नंबर से नया सिम कार्ड लेता है और लोगों का नंबर बंद हो जाता है। सिम कार्ड जारी होते ही ठग लोगों के बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा देते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
गलती से कॉल फॉरवर्ड होने पर तुरंत करें ये काम
अगर आप भी ऐसी कोई गलती की है तो तुरंत अपने कॉलिंग एप को ओपन करें और सेटिंग में जाएं। इसके बाद सेटिंग में कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर देखें कि कॉल फॉरवर्ड हो रहा है या नहीं। अगर ऑन है तो उसे ऑफ कर दें। ज्यादा समस्या होने पर कस्टमर केयर को कॉल करें और कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए कहें।