1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजना हुआ आसान, जानें कैसे करेगा काम?

WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजना हुआ आसान, जानें कैसे करेगा काम?

दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आया है। अब आप किसी ग्रुप या पर्सनल चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे, हालांकि यह थोड़ा मुश्किल भी है, क्योंकि तारीख से सर्च करने के लिए मैसेज वाले तारीख को याद रखना होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आया है। अब आप किसी ग्रुप या पर्सनल चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे, हालांकि यह थोड़ा मुश्किल भी है, क्योंकि तारीख से सर्च करने के लिए मैसेज वाले तारीख को याद रखना होगा।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

इसके मुकाबले कीवर्ड सर्च बेहतर है। WhatsApp का यह अपडेट रोलआउट हो गया है। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने WhatsApp एप को अपडेट करें। उसके बाद आपको यह फीचर दिख जाएगा।

 पिछले साल से ही हो रही थी टेस्टिंग

पिछले साल नवंबर में WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखेगा।
तारीख से ऐसे सर्च करें व्हाट्सएप मैसेज

यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।

ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करें।

पढ़ें :- इनफिनिक्स और पिनिनफेरिना के बीच स्ट्रेटेजिक डिज़ाइन पार्टनरशिप का ऐलान, 2026 में Infinix Note 60 Ultra होगा लॉन्च

आप आपको ऊपर की ओर ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।

अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन दिखेगा।

आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।

इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में दिख जाएंगे।

पढ़ें :- Ray-Ban Meta Smart Glasses : लॉन्च हुआ फेसबुक का नया स्मार्ट चश्मा , जानें कीमत और फीचर्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...