1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डीएम कार्यालय में रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार, रिटायर्ड अधिकारी से मांगे थे 50 हजार रुपए

डीएम कार्यालय में रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार, रिटायर्ड अधिकारी से मांगे थे 50 हजार रुपए

गाजीपुर। रिश्वत लेते फिर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। इस बार कर्मचारी डीएम कार्यालय में एक रिटायर्ड अधिकारी से 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कर्मचारी वरिष्ठ सहायक व पेंशन बाबू की पद पर तैरात था। जीपीएफ का भुगतान करने के लिए कर्मचारी ने 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत वाराणसी की एंटी करप्शन टीम से की थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

गाजीपुर। रिश्वत लेते फिर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। इस बार कर्मचारी डीएम कार्यालय में एक रिटायर्ड अधिकारी से 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कर्मचारी वरिष्ठ सहायक व पेंशन बाबू की पद पर तैरात था। जीपीएफ का भुगतान करने के लिए कर्मचारी ने 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत वाराणसी की एंटी करप्शन टीम से की थी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

शिकायतकर्ता रिटायर्ड कर्मचारी प्रेमानंद सिन्हा ने बताया कि वह 30 जून को डीएम कार्यालय से प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके जीपीएफ का भुगतान करवाने के लिए पेंशन बाबू अभिनव सिंह यादव ने 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन वाराणसी की टीम से की थी। शुक्रवार को टीम ने उस समय भ्रष्ट बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वो शिकायकर्ता प्रेमानंद सिन्हा से 20 हजार रुपये की घूस ले रहा था। उसको एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में एडीएम सीआरओ आयुष चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शासन के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है। गाजीपुर प्रशासन इसी मकसद के साथ काम कर रहा है। कार्यालय का औचक निरीक्षण, सुचिता एवं पारदर्शिता लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ने जताया शोक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल की माता को दी श्रद्धांजलि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...