HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Seoul Snowstorm : सियोल में हुई भीषण बर्फबारी से सैकड़ों उड़ानें रद्द , यातायात भी बाधित हुआ

Seoul Snowstorm : सियोल में हुई भीषण बर्फबारी से सैकड़ों उड़ानें रद्द , यातायात भी बाधित हुआ

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई भीषण बर्फबारी और बर्फीले तूफान की वजह से बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और यातायात बाधित हुआ। देश में तेजी से बदलते मौसम से जनजीवन असमान्य हो गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Seoul Snowstorm : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई भीषण बर्फबारी और बर्फीले तूफान की वजह से बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और यातायात बाधित हुआ। देश में तेजी से बदलते मौसम से जनजीवन असमान्य हो गया। मौसम की बेरूखी के कारण लोगों की दिनचर्या के कार्य प्रभावित हुए। खबरों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में नवंबर के महीने में आया यह बर्फीला तूफान पिछले 50 वर्ष से भी ज्यादा समय में सबसे भयावह बताया जा रहा है। पूर्वी शहर होंगचियन (Hongcheon) में पाँच वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पढ़ें :- Bangladesh Chinmoy Krishna Das Prabhu : कौन हैं पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु , जिनकी गिरफ्तारी पर भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

 उड़ानें रद्द
दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने बताया कि सियोल के उत्तरी और आस-पास के इलाकों में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। एजेंसी के मुताबिक, यह सियोल में 52 वर्षों में आया सबसे भयानक बर्फीला तूफान था। सियोल में 28 नवंबर 1972 को आए तूफान में 12 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी। इस बर्फीले तूफान ने देश के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में लगभग 10 से 23 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। देश भर के हवाई अड्डों पर कम से कम 220 उड़ानें रद्द कर दी गईं या उड़ान में विलंब हुआ।

बर्फबारी जारी
अधिकारियों ने लगभग 90 नौकाओं को बंदरगाह पर ही रहने का आदेश दिया। सियोल में सड़कों पर बर्फ जमा होने की वजह से सुबह आवाजाही धीमी रही जबकि देश भर में आपात स्थिति से निपटने वाले कर्मचारी सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों, संकेत बोर्डों और अन्य सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए कार्य में जुटे रहे। मौसम एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर तक देश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी जारी रहेगी।

 

 

पढ़ें :- Israeli Beirut Attack : इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत पर हवाई हमले किए , कई इलाकों को निशाना बनाया गया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...