1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO-सुलतानपुर जिले में BJP विधायक पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप, अखिलेश, बोले-भाजपा जाए तो तरक़्क़ी आए

VIDEO-सुलतानपुर जिले में BJP विधायक पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप, अखिलेश, बोले-भाजपा जाए तो तरक़्क़ी आए

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक्स पोस्ट पर सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय (BJP MLA Raj Babu Upadhyay) के खिलाफ वायरल एक वीडियो शेयर कर लिखा कि भाजपाई ही भाजपाई का सगा नहीं है, आपसी लूटपाट में ही सब एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक्स पोस्ट पर सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय (BJP MLA Raj Babu Upadhyay) के खिलाफ वायरल एक वीडियो शेयर कर लिखा कि भाजपाई ही भाजपाई का सगा नहीं है, आपसी लूटपाट में ही सब एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं। भाजपाई विधायक वसूली एजेंट बन गये हैं। अगर इसमें ऊपरवालों की हिस्सेदारी नहीं होगी तो 25 लाख की रंगदारी वसूलने वाले तुरंत गिरफ़्तार होंगे।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

उन्होंने कहा कि ये बात सिर्फ़ सुल्तानपुर के भाजपा विधायक की नहीं है, पूरे प्रदेश-देश का हाल यही है। भाजपाई भ्रष्टाचार का मकड़जाल सब जगह फैला हुआ है। श्री यादव ने कहा कि जब हर ठेकेदार ऐसी शर्तों पर काम करेगा, तो क्वॉलिटी तो गिरेगी, सड़क धंसेगी, पुल और टंकियां धराशायी होंगी, छतें टपकेंगी और लोगों के जीवन ख़तरे में पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुश्किल ये है कि ‘उधर’ किसी का हर कारोबारी के साथ खुला है साझा खाता, ‘इधर’ किसी को हाता नहीं भाता। भाजपा जाए तो तरक़्क़ी आए।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के सिद्धार्थ इन्फ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर शशि सिंह ने स्थानीय विधायक राज बाबू उपाध्याय और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें विधायक और उनके सहयोगियों पर धमकी, मारपीट और 25 लाख रुपये की उगाही के प्रयास का आरोप लगाया गया है।

कंपनी को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से वित्तीय वर्ष 2024-25 में विरसिंहपुर-पापरघाट शाहपुर हरवंशपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य सौंपा गया है। यह सड़क बाबा चौरासी आश्रम धाम तक जाती है और इसे 12 महीने में पूरा करना है।

शिकायत के अनुसार, विधायक राज बाबू उपाध्याय ने कंपनी के मैनेजर अनिल वर्मा को बुलाकर 25 लाख रुपये की मांग की। कंपनी द्वारा इनकार करने पर 16 अगस्त 2025 को विधायक ने निर्माण स्थल पर जाकर कर्मचारियों को धमकी दी। अगले दिन, 17 अगस्त को विधायक के सहयोगी भूपेंद्र पांडेय, सर्वेश मिश्रा, आलोक पांडेय, सीटू पांडेय और 10-15 अन्य लोग साइट पर पहुंचे। इन लोगों ने मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की, मैनेजर का मोबाइल फोन और 1.5 लाख रुपये नकद छीन लिए। भूपेंद्र पांडेय ने धमकी दी कि विधायक की मांगी गई रकम दिए बिना काम आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

 पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई। कंपनी की डायरेक्टर ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...