पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद चल रही है । इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने PML-N की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि धांधली हुई तो निर्दलीयों को इतनी सीट कैसी मिली? PTI चाहे तो कानून के मुताबिक सरकार बना सकते हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद चल रही है । इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने PML-N की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि धांधली हुई तो निर्दलीयों को इतनी सीट कैसी मिली? PTI चाहे तो कानून के मुताबिक सरकार बना सकते हैं।
शाहबाज शरीफ ने इमरान खान का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। शाहबाज ने कहा कि खान ने कभी मिलकर पाकिस्तान के लिए काम नहीं किया। जब भारत ने हमला किया और कश्मीर में हालात बिगड़े तो वो हमसे बात करने नहीं आए। वो विपक्ष के साथ नहीं बैठे। शाहबाज ने कहा कि वो कौनसी हुकुमत थी, जिसने आतंकियों को जेल से आजाद कराया। पाकिस्तान की अवाम को इसका जवाब मिलना चाहिए। हमें रंजिशों को मुहब्बतों में बदलना है। हमें दुनिया को जग-हसाई का मौका नहीं देना है।
शाहबाज शरीफ ने कहा कि हमारे पास नेशनल असेंबली में 80 सीटे हैं। निर्दलीयों ने हमारा साथ दिया है। शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान संसद में सीक्रेट दरवाजे से दाखिल होते थे ताकि उन्हें किसी से हाथ न मिलाने पड़े। हमने मुल्क की भलाई के लिए राजनीति को कुर्बान कर दिया। PTI सरकार ने देश को कंगाली के दरवाजे पर ला दिया था।
शाहबाज ने आगे कहा कि हम 2018 में चुनाव हार गए थे। इसके बाद हम संसद हाथ पर काला कपड़ा बांधकर पहुंचे थे। सबको पता है कि उन चुनावों में धांधली हुई थी। लेकिन हमने संसद को आग लगाने या जनता को सविनय अवज्ञा करने जैसा कोई भाषण नहीं दिया। हमने देश को आगे रखते हुए अपने राजनीतिक मतभेद को अलग कर दिया।
शाहबाज ने चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में PTI समर्थक निर्दलीयों को बहुमत मिला है। तो क्या वो गड़बड़ी से जीते हैं। शाहबाज ने कहा कि मेरी पार्टी की तरफ से निर्दलीय आजाद हैं। वो चाहें तो सरकार बना सकते हैं, हम विपक्ष में बैठने को तैयार हैं। लेकिन अगर वो ऐसा नहीं कर सकते तो दूसरी पार्टियां सरकार बनाएंगी। देश को इस वक्त आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं और समय बहुत कम है। हमारी लड़ाई महंगाई, गरीबी, आतंकवाद और बेरोजगारी के खिलाफ है।
शाहबाज ने कहा कि मैं अब भी यही कहना चाहता हूं कि नवाज शरीफ ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही शाहबाज ने नवाज के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की उपलब्धियां भी गिनाईं। निर्दलीयों के पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी इच्छा से हमारे साथ जुड़ना चाहता तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।