बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले (Begusarai District) में पति शहजाद ने अपनी पत्नी के लिए सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) कर दिया। जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी आयशा खातून (Ayesha Khatoon ) भाग कर दूसरे लड़के के साथ शादी कर ली है और पति के साथ रहने को तैयार नहीं है।
बेगूसराय। बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले (Begusarai District) में पति शहजाद ने अपनी पत्नी के लिए सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) कर दिया। जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी आयशा खातून (Ayesha Khatoon ) भाग कर दूसरे लड़के के साथ शादी कर ली है और पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। पति के हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) से सदर अस्पताल में करीब 1 घंटे तक अफरा तफरी मची रही। वह लगातार कहता रहा कि मुझे मेरी बीवी चाहिए। पति कभी पुलिसकर्मी से खींचतान कर उठाते तो कभी जमीन पर लेट कर रोते बिलखते रहा। इतना ही नहीं बल्कि उसने तो सदर अस्पताल के आईसीयू बिल्डिंग (ICU Building) पर चढ़कर छलांग लगाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया।
बता दें कि पूरा मामला यह है कि मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के सांख गांव निवासी मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) की शादी साल 2021 में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी आयशा खातून (Ayesha Khatoon ) से हुई थी। आरोप है कि 27 मार्च को आयशा अपने कॉलेज के समय के प्रेमी विकास पासवान (Lover Vikas Paswan) के साथ फरार हो गई। इसके बाद मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) ने 30 मार्च को मुफस्सिल थाना में विकास पासवान (Vikas Paswan) पर बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद आइशा कोर्ट पहुंची। ऐसे में पुलिस ने उसे आज सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया था।
‘कोई और नहीं वही लड़की चाहिए तो चाहिए…’
इस सबके बीच मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) ने अपनी बीवी के प्यार में पागल होकर पुलिस के सामने कुछ दवाई खाली थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर जब उसकी पत्नी मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची तो उसे देखकर शहजाद नौटंकी करने लगा। पुलिस के साथ धक्का मुक्की की और वह कहता रहा मुझे मेरी बीवी चाहिए। कोई और नहीं वही लड़की चाहिए तो चाहिए।
पत्नी का आरोप- पति करता था प्रताड़ित
वहीं दूसरी ओर उसकी पत्नी आयशा खातून (Ayesha Khatoon ) का आरोप है की शादी के बाद उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। इस बीच उसे एक बेटी भी हुई लेकिन वह मारपीट करता था। उसकी गलती इतनी थी कि वह अपने कॉलेज के समय के दोस्त विकास पासवान के साथ बातचीत करती थी। लेकिन छह माह पहले उसका पति उसे दिल्ली ले गया जिसके बाद उसने विकास पासवान (Vikas Paswan) से अपना रिश्ता तोड़ लिया लेकिन फिर वापस बेगूसराय आने के बाद पति उसके साथ मारपीट करता था। फिर जब वह मायके गई तो फिर से विकास पासवान (Vikas Paswan) के संपर्क में आई। इसके बाद वह उसके साथ घर से भाग गई और एक मंदिर में शादी रचा ली।
‘साथ रहना नहीं चाहती पत्नी’
आयशा खातून (Ayesha Khatoon ) का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है। उसका पति उसे प्रताड़ित करता है। इस मामले में शहजाद के भाई ने बताया कि उसके भाई की शादी आयशा के साथ हुई थी, लेकिन आयशा खातून (Ayesha Khatoon ) अपने कॉलेज के समय के प्रेमी के साथ भाग गई । वह इसके साथ रहना नहीं चाहती है और यह उस लड़की के लिए नौटंकी कर रहा है।