Mohammed Shami Roza Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोजा न रखने पर एक नया विवाद छिड़ा हुआ है। बीते दिनों रमजान के दौरान मैच खेलते वक्त शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताते हुए क्रिकेटर को अपराधी कहा था। हालांकि, तमाम मुस्लिम धर्मगुरु, नेता और अन्य लोगों ने शमी का समर्थन किया है। इस बीच कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने रोजा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Mohammed Shami Roza Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोजा न रखने पर एक नया विवाद छिड़ा हुआ है। बीते दिनों रमजान के दौरान मैच खेलते वक्त शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताते हुए क्रिकेटर को अपराधी कहा था। हालांकि, तमाम मुस्लिम धर्मगुरु, नेता और अन्य लोगों ने शमी का समर्थन किया है। इस बीच कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने रोजा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने रोजा विवाद पर मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। उनका कहना है कि शमी अपने घर से दूर हैं और वह सफर कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोजा रखने की जरूरत नहीं है। शमा मोहम्मद ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात होती है। जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं। वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा। आपके कर्म ही बहुत महत्वपूर्ण हैं।’
बता दें कि शमा मोहम्मद कांग्रेस की वही नेत्री हैं, जिन्होंने पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े करते हुए विवादित पोस्ट किया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें फटकार लगाते हुए विवादित पोस्ट को डिलीट करने का आदेश दिया था। हालांकि, भाजपा के नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और शमा मोहम्मद की जमकर आलोचना की थी। फिलहाल शमा मोहम्मद ने नए विवाद में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का समर्थन किया है।