1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शमा मोहम्मद का भाजपा पर पलटवार; कंगना रनौत की रोहित के खिलाफ ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ वाली पोस्ट की दिलाई याद

शमा मोहम्मद का भाजपा पर पलटवार; कंगना रनौत की रोहित के खिलाफ ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ वाली पोस्ट की दिलाई याद

Shama Mohamed's Counterattack on BJP: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर गयी टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने इस बयान को शमा मोहम्मद का निजी बयान बताकर किनारा कर लिया है, लेकिन भाजपा इसको लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है। इस बीच कांग्रेस नेत्री ने पलटवार करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट को शेयर किया। जिसमें कंगना ने भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shama Mohamed’s Counterattack on BJP: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर गयी टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने इस बयान को शमा मोहम्मद का निजी बयान बताकर किनारा कर लिया है, लेकिन भाजपा इसको लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है। इस बीच कांग्रेस नेत्री ने पलटवार करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट को शेयर किया। जिसमें कंगना ने भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद और टीएमसी सांसद सौगत राय की ओर से रोहित शर्मा पर की टिप्पणी की आलोचना की है। केंद्रीय खेल मंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, जिसमें बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाना शामिल है, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है। ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की उस कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।’

इस पोस्ट का जवाब देते हुए शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत के चार साल एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट को शेयर किया है और पूछा- ‘मनसुख मंडाविया (@mansukhmandviya) का कंगना रनौत (@KanganaTeam) से क्या कहना है!’ बता दें कि शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत के जिस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। यह पोस्ट साल 2021 के किसान आंदोलन के समय का है, जोकि डिलीट किया जा चुका है। इसमें कंगना रनौत ने रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय क्रिकेटरों को धोबी का कुत्ता कहा था और उन्हें अपने विचार स्वतंत्र रूप से व्यक्त नहीं करने की आलोचना की थी।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...