संजय कपूर (Shanaya Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया (shanaaya kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शनाया कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में फिल्म तू या मैं से डेब्यू करने जा रही हैं
Shanaya Kapoor Dating: संजय कपूर (Shanaya Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया (shanaaya kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शनाया कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में फिल्म तू या मैं से डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया के डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. संजय कपूर की बेटी डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में छा गई हैं.
शनाया (Shanaaya Kapoor) ने अब तक कई फिल्में साइन कर ली हैं. जिनके बारे में सोशल मीडिया पर वो फैंस को धीरे-धीरे जानकारी दे रही हैं. शनाया (Shanaaya Kapoor) की फिल्मों के साथ लव लाइफ के बारे में भी फैंस जानना चाहते हैं. शनाया गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं. शनाया ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की. जिस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shanaya Kapoor ने शेयर की अपने क्यूट पेट के साथ तस्वीर, फैन्स ने किये गजब कमेन्ट
करण ने लिखा- सालों से जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है. वो अपने सपने को अब रियलिटी में बदल रही हैं. करण के इस कमेंट के बाद से दोनों के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें करण और शनाया एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों एक ही कॉलेज में थे.
View this post on Instagram
करण अपने पापा के साथ गोल्ड का बिजने करते हैं.शनाया कपूर ने करण के गोल्ड ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करवाया था. उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं. शनाया आंखों के गुस्ताखिया में भी नजर आने वाली हैं. शनाया के साथ इस फिल्म विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे.शनाया कपूर ने हाल ही में विक्रांत मैसी के साथ फिल्म के सेट से फोटो शेयर की थी. शनाया आए दिन फोटोशूट करवाती रहती हैं.