1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. इस बिजनेस मैं के प्यार में पागल हैं शनाया कपूर, जाने कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत

इस बिजनेस मैं के प्यार में पागल हैं शनाया कपूर, जाने कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत

संजय कपूर (Shanaya Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया (shanaaya kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शनाया कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में फिल्म तू या मैं से डेब्यू करने जा रही हैं

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shanaya Kapoor Dating: संजय कपूर (Shanaya Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया (shanaaya kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शनाया कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में फिल्म तू या मैं से डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया के डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. संजय कपूर की बेटी डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में छा गई हैं.

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

शनाया (Shanaaya Kapoor) ने अब तक कई फिल्में साइन कर ली हैं. जिनके बारे में सोशल मीडिया पर वो फैंस को धीरे-धीरे जानकारी दे रही हैं. शनाया (Shanaaya Kapoor) की फिल्मों के साथ लव लाइफ के बारे में भी फैंस जानना चाहते हैं. शनाया गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं. शनाया ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की. जिस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया.


करण ने लिखा- सालों से जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है. वो अपने सपने को अब रियलिटी में बदल रही हैं. करण के इस कमेंट के बाद से दोनों के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें करण और शनाया एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों एक ही कॉलेज में थे.


करण अपने पापा के साथ गोल्ड का बिजने करते हैं.शनाया कपूर ने करण के गोल्ड ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करवाया था. उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं. शनाया आंखों के गुस्ताखिया में भी नजर आने वाली हैं. शनाया के साथ इस फिल्म विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे.शनाया कपूर ने हाल ही में विक्रांत मैसी के साथ फिल्म के सेट से फोटो शेयर की थी. शनाया आए दिन फोटोशूट करवाती रहती हैं.

पढ़ें :- आर्यन खान ने जीता अपना पहला अवॉर्ड; शाहरुख नहीं तो किसे किया डेडिकेट?

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...