मनोज कुमार को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरे देश से श्रद्धांजलि दी गई. मनोज कुमार ने धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स की बुरे वक्त में मदद की. आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो किसी दौर में मनोज कुमार के दफ्तर में रिसेप्सनिस्ट की जॉब करती थीं.
Anita Hansanandani Reddy Pic: मनोज कुमार को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरे देश से श्रद्धांजलि दी गई. मनोज कुमार ने धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स की बुरे वक्त में मदद की. आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो किसी दौर में मनोज कुमार के दफ्तर में रिसेप्सनिस्ट की जॉब करती थीं.
लेकिन बाद में वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं. दरअसल हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की पॉपुलर हसीना अनीता हंसनंदानी रेड्डी की. अनीता ना सिर्फ कई फिल्मों में काम किया बल्कि छोटे पर्दे के कई शोज को हिट बनाने में उनकी अदाकारी की भूमिका रही है.
बहुत लोग ये बात जानते होंगे कि अनीता हंसनंदानी ने शुरुआती दौर में मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी के दफ्तर में रिसेप्सनिस्ट के तौर पर कई साल तक काम किया. ये वो दौर था जब वो फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं. अनीता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो पांच से की थी. हालांकि ये शो फ्लॉप होने की वजह से जल्द ही बंद हो गया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला बनने जा रहे हैं पेरेंट्स? खबरों पर नागार्जुन ने दिया रिएक्शन
इसके बाद अनीता हंसनंदानी ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘ताल’ में अहम भूमिका में नजर आईं. इसके बाद उनके करियर को रफ्तार मिली और अनीता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अनीता ने इस दौर का जिक्र किया.
अनीता ने ‘ये दिल’, ‘कुछ तो है’, ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी कई फिल्में की लेकिन उनका एक्टिंग करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया था. इसके बाद अनीता डिप्रेशन के दौर में घिर गई थीं. वहीं अनीता की लाइफ के मुश्किल वक्त पर उनकी पुरानी दोस्त एकता कपूर ने उनकी मदद की और वो फिर से छोटे पर्दे पर एक्टिव हो गईं.
View this post on Instagram
अनीता ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ जैसे टीवी शोज से दर्शकों के बीच पहचान बनाई. इसके बाद ‘नागिन-3’ के जरिए अनीता घर-घर में मशहूर हो गईं. ये वो दौर था जब वो टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस मानी जाती थीं.