HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sheikha Mahra Al Maktoum ‘Divorce’ Perfume: बाजार में आ गया ‘डिवोर्स’ परफ्यूम,  इंस्टाग्राम पर तलाक देने वाली दुबई की शहज़ादी ने किया लॉन्च

Sheikha Mahra Al Maktoum ‘Divorce’ Perfume: बाजार में आ गया ‘डिवोर्स’ परफ्यूम,  इंस्टाग्राम पर तलाक देने वाली दुबई की शहज़ादी ने किया लॉन्च

पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को इंस्टाग्राम पर तलाक देकर चर्चा में आईं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी व शहज़ादी शेख माहरा ने डिवोर्स परफ्यूम लॉन्च किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sheikha Mahra Al Maktoum ‘Divorce’ Perfume : पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को इंस्टाग्राम पर तलाक देकर चर्चा में आईं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी व शहज़ादी शेख माहरा ने डिवोर्स परफ्यूम लॉन्च किया है। शेखा महरा अल मकतूम ने अपने ब्रांड महरा एम1 के तहत ‘डिवोर्स’ नाम से एक नया परफ्यूम लॉन्च किया है। ये परफ्यूम लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

पढ़ें :- अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव, कभी भी छिड़ सकती है दोनों देशों के बीच जंग

30 वर्षीय राजकुमारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर परफ्यूम की एक झलक दिखाई। वीडियो में ‘डिवोर्स’ लेबल वाली एक काली बोतल और टूटे हुए कांच और एक काले पैंथर की छवि अलगाव की बात को और पुख्ता करती है।

दरअसल, शेख माहरा ने जुलाई 2024 में इंस्टाग्राम पर कहा था, “मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...