HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Shobhita Dhulipala ने शेयर की अपनी ब्यूटी सीक्रेट, ख़ास तरह से रखतीं बालों और स्किन का ख्याल

Shobhita Dhulipala ने शेयर की अपनी ब्यूटी सीक्रेट, ख़ास तरह से रखतीं बालों और स्किन का ख्याल

एक्ट्रेस और मॉडल सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) जानती हैं कि कैसे लोगों का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट है, फिर चाहे वह ग्लैमरस गाउन हो या क्लासिक साड़ी. लेकिन उनके लिए ब्यूटी का मतलब सिर्फ़ अच्छा दिखना नहीं है बल्कि अच्छा महसूस करना है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sobhita Dhulipala beauty tips: एक्ट्रेस और मॉडल सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) जानती हैं कि कैसे लोगों का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट है, फिर चाहे वह ग्लैमरस गाउन हो या क्लासिक साड़ी. लेकिन उनके लिए ब्यूटी का मतलब सिर्फ़ अच्छा दिखना नहीं है बल्कि अच्छा महसूस करना है. खूबसूरत दिवा का मानना है कि असली सुंदरता अंदर से आती है, और यह सब सेल्फ केयर, सेल्फ कॉन्फिडेंस और उन रूटिन को अपनाने से है जो आपको सबसे अच्छा महसूस कराती हैं. शोभिता ने हाल ही में अपनी ब्यूटी रूटीन का सीक्रेट भी रिवील किया है.

पढ़ें :- नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म थंडेल का नया सॉन्ग 'हिलेसो हिलेसा' रिलीज़

शोभिता ने बताया कि कैसे सिपंल लेकिन इफेक्टिव प्रैक्टिस उन्हें उनका सिग्नेचर चार्म बनाए रखने में हेल्प करती है. अगर आप ऐसे एवरग्रीन ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं जो कारगर साबित हुए हैं, तो 32 साल की दिवा के टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

वोग ब्यूटीस्कोप के साथ अपनी लेटेस्ट बातचीत में, शोभिता ने बताया कि वह स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बालों के लिए रेग्युलरली बालों मे ऑइल लगाती हैं. उनके सबसे बड़े ब्यूटी सीक्रेट में से एक है लगातार अपने बालों में तेल लगाना.


अपने बालों को मैनेजेबल और फ्रिज़-फ्री रखने के लिए, सोभिता नारियल के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर नेचुरल हेयर मिस्ट के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं. ये सिंपल लेकिन इफेक्टिव तरीका उनके बालों को नरिश्ड और सॉफ्ट बनाए रखने में हेल्प करता है.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑइलिंग करने से उन्हें माइग्रेन की प्रॉब्लम से भी राहत मिली है. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे बहुत बुरा माइग्रेन होता था, लेकिन इससे मुझे शांत होने में मदद मिली.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sobhita Dhulipala (@sobhitad)

पढ़ें :- नागा चैतन्य की पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु ने वीडियो पोस्ट कर महिलाओं को दिया बड़ा संदेश, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

शोभिता ने ड्राई और फटे लिप्स के लिए बिल्कुल सही उपाय खोज लिया है. अलग-अलग तरह के लिप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय, दिवा अपने लिप केयर रूटीन को मिनिमल लेकिन इफेक्टिव रखती हैं. शोभिता अपने दिन की शुरुआत अपने होठों पर घी लगाकर करती हैं ताकि डीप हाईड्रेट रहें. घी अपने इंटेंस मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है और पीढ़ियों से भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल होता रहा है. ये नेचुरल रेमिडी उन्हें आर्टिफिशियल बाम पर डिपेंड हुए बिना सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स बनाए रखने में मदद करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sobhita Dhulipala (@sobhitad)

शोभिता के सिंपल और इफेक्टिव स्किनकेयर रूटीन में आपको हमेशा एक और चीज़ मिलेगी, वह है भरोसेमंद नारियल तेल. शोभिता स्किन की प्रॉब्लम जैसे कि रैश, ड्राईनेस और स्किन बर्न के इलाज के लिए नारियल तेल पर ही डिपेंड हैं. वे कहती हैं, “स्किन रैश, ड्राईनेस और हर तरह की प्रॉब्लम से निपटने के लिए नारियल का तेल बेस्ट है.”

 

पढ़ें :- नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला की शादी आज, शुभ मुहूर्त का खुलासा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...