HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking News: दिल्ली में एक शख्स के पेट में जिंदा कॉकरोच देख डॉक्टरों के उड़े होश, एंडोस्कोपी करके निकाला बाहर

Shocking News: दिल्ली में एक शख्स के पेट में जिंदा कॉकरोच देख डॉक्टरों के उड़े होश, एंडोस्कोपी करके निकाला बाहर

दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है।यहां के प्राइवेट हॉस्पिटल में 23 साल के एक शख्स के पेट से कॉकरोच एंडोस्कोपी करके निकाला गया। डॉक्टरों के उस वक्त होश उड़ गए जब शख्स की छोटी आंत में तीन सेमी का जिंदा कॉकरोच मिला।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है।यहां के प्राइवेट हॉस्पिटल में 23 साल के एक शख्स के पेट से कॉकरोच एंडोस्कोपी करके निकाला गया। डॉक्टरों के उस वक्त होश उड़ गए जब शख्स की छोटी आंत में तीन सेमी का जिंदा कॉकरोच मिला।

पढ़ें :- Haryana Election Result 2024 : रॉबर्ट वाड्रा , बोले-जनता जिस भी पार्टी व नेता को चुने अपने वादे पूरे करने चाहिए, परिणामों से सभी हैं आश्चर्यचकित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सीनियर डॉ. शुभम वत्स्या की टीम ने 10 मिनट की एंडोस्कोपिक प्रोसेस के जरिए कॉकरोच को निकाल। हॉस्पिटल में एडमिट होने पर पेसेंट ने पिछले दो तीन दिनों से पेट में दर्द और खाना न पचने की शिकायत की थी।

इसके बाद डॉ. वत्स्या और उनकी टीम ने एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी। इस जांच के दौरान मरीज की छोटी आंत में एक जीवित कॉकरोच मिला। मेडिकल टीम ने एंडोस्कोपिक से कॉकरोच को निकाला। कॉकरोच को निकालने के लिए दो चैनलों से लैस एक एंडोस्कोप का उपयोग किया गया। डॉ. शुभम वत्स्या ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए कहा, “छोटी आंत में एक जिंदा कॉकरोच एक जानलेवा हो सकता है, इसलिए हमने इसे निकालने के लिए तुरंत एंडोस्कोपी की।

डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है कि मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच को निगल लिया हो फिर फिर ऐसा भी हो सकता है कि कॉकरोच सोते समय उसके मुंह में चला गया हो। अगर कॉकरोच को समय रहते नहीं निकाला जाता, तो यह गंभीर और संभावित रूप से घातक बीमारियों की वजह बन सकता था। इसलिए मेडिकल टीम ने तुरंत एंडोस्कोपी की, जिससे आगे होने वाली किसी दिक्कत से बचा जा सका।

पढ़ें :- हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजों का कर रहे हैं विश्लेषण : राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...