1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking news: लखनऊ में वकील ने दर्ज कराई हेलमेट चोरी की एफआईआर, तलाश में जुटी पुलिस

Shocking news: लखनऊ में वकील ने दर्ज कराई हेलमेट चोरी की एफआईआर, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एक वकील ने हेलमेट चोरी होनो की शिकायत दर्ज कराई है। मामले को हल्के में लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो वकील ने कोर्ट की शऱण ली।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एक वकील ने हेलमेट चोरी होनो की शिकायत दर्ज कराई है। मामले को हल्के में लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो वकील ने कोर्ट की शऱण ली। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हेलमेट चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस हेलमेट की तलाश करना पड़ेगा।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के वृंदावन कालोनी निवासी प्रेम प्रकाश पेशे से वकील है। 17 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे वह जीपीओ हजरतगंज में एक नोटिस पोस्ट करने गए थे। इस दौरान किसी ने उनका हेलमेट चुरा लिया। अटल चौक पहुंचे तो दारोगा राहुल सिंह ने दो सिपाही भेजे।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

सीसी फुटेज में दो युवक हेलमेट ले जाते दिखे। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो दारोगा ने टरका दिया। अगले दिन मुकदमा दर्द नहीं किया। इसके बाद छुट्टी का हलावा देकर चले गये। काफी कोशिश करने के बाद आखिरकार वकील ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद हतरतगंज पुलिस ने 26 सितंबर को दो अज्ञात लोगो को खिलाफ हेलमेट चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हेलमेट चोरी करने वालो की तलाश कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...