1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जारी, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने ज्वाइन किया Border 2 की Team, कब होगी रिलीज जाने पूरी बात

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जारी, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने ज्वाइन किया Border 2 की Team, कब होगी रिलीज जाने पूरी बात

सनी देओल ​अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में दो नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि ये नये चेहरे कौन से है। तो वो हैं दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जो Border 2 की Team के साथ काम करेंगे। '

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। सनी देओल ​अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में दो नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि ये नये चेहरे कौन से है। तो वो हैं दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जो Border 2 की Team के साथ काम करेंगे। ‘बॉर्डर 2’ की फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे के नेशनल डिफेंस अकादमी में शूट किया जा रहा है। शूटिंग के बीच ही सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।

पढ़ें :- धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.' दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी ,  'गनमास्टर जी9  का  रिलीज हुआ टीजर

बतादें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीर में वरुण धवन उनके साथ लीजेंड सनी देओल बैठे हुए हैं। साथ ही अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं। इस तस्वीर में भूषण कुमार के साथ ही फिल्म के मेकर्स भी मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के तीसरे शेड्यूल में शौर्य और एकता की कहानी दिखाई जायेगी। अनुराग सिंह निर्देशन में बन रही इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधी दत्ता प्रोड्यूस करेंगे। बताते चले कि यह फिल्म नये साल में रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज की डेट भी तैय कर दी गई है। जी हां यह फिल्म यानि के बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को नये साल में रिलीज होगी। देखना ​न भूले अभी से लिख लें डेट।

पढ़ें :- Film 'रामायण' ने रिलीज से पहले ही कमा लिया 1 हजार करोड़ रुपये, रणबीर कपूर दर्शकों की ख़ास पसंद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...