HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shreyas Iyer ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाई तबाही; कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में जड़ दिये 114 रन

Shreyas Iyer ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाई तबाही; कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में जड़ दिये 114 रन

Shreyas Iyer's Century: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से विरोधी टीमों के खिलाफ कहर ढह रहे हैं। अय्यर ने SMAT में शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 114 रन जड़ दिये हैं। उनकी कप्तानी पारी के बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 382 रन बनाने में सफल रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shreyas Iyer’s Century: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से विरोधी टीमों के खिलाफ कहर ढह रहे हैं। अय्यर ने SMAT में शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 114 रन जड़ दिये हैं। उनकी कप्तानी पारी के बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 382 रन बनाने में सफल रही है।

पढ़ें :- MUM vs MP SMAT Final: आज श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की टीमों के बीच होगी खिताबी जंग; जानें- कब और कहां खेला जाएगा मैच

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 382 रन जड़ दिये। इस दौरान आयुष म्हात्रे और हार्दिक तमोरे अर्धशतक जड़कर आउट हुए। म्हात्रे 82 गेंदों में 78 रन और तमोरे 94 गेंदों में 84 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने शिवम दुबे के साथ मिलकर जमकर आतिशबाजी की। श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 114 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 10 छक्के और 5 चौके निकले। वहीं, शिवम दुबे ने 36 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।

हालांकि, अंगकृष रघुवंशी और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया। रघुवंशी 6 रन और सूर्या 20 रन बनाकर आउट हुए। कर्नाटक के लिए विद्याधर पाटिल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 103 रन लुटवाया दिये और सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे। प्रवीण दुबे ने 10 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। श्रेयस गोपाल ने 10 ओवर में 65 रन देकर एक विकेट हासिल किया। खबर लिखे जाने तक कर्नाटक की बल्लेबाज जारी है। उसे जीत के लिए 383 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...