1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shubman Gill : टेस्ट में शुबमन गिल लगातार हो रहे फ्लॉप, पिछली दस पारियों में 40 रन तक भी नहीं पहुंच पाए

Shubman Gill : टेस्ट में शुबमन गिल लगातार हो रहे फ्लॉप, पिछली दस पारियों में 40 रन तक भी नहीं पहुंच पाए

Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), केएल राहुल (KL Rahul) और रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल है। हालांकि, शुबमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), केएल राहुल (KL Rahul) और रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल है। हालांकि, शुबमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

दरअसल, शुबमन गिल को भारत टीम में लगातार मौके दिये जा रहे हैं। इसके बावजूद वह लगातार टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैदराबाद टेस्ट में भी देखने को मिला है। इस मैच में भारत की पहली पारी में शुबमन गिल (Shubman Gill) ने धीमी शुरुआत की और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन गिल 66 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके निकले।

बता दें कि पिछले कई महीनों से शुबमन गिल की टेस्ट क्रिकेट में यही कहानी रही है। गिल ने आखिरी बार मार्च 2023 में शतक जड़ा था। उनका यह शतक अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, लेकिन उसके बाद मानों गिल के बल्ले में जंग लग गयी है। उनकी पिछली 10 पारियों का सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है। यानी उनके बल्ले से न कोई अर्धशतक आया है और न ही शतक।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें कब तक मौका देते रहेंगे। और उनके लिए अन्य खिलाड़ियों को कब तक नजर अंदाज किया जाता रहेगा।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...