1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Side effects of aloe vera gel: खूबसूरत स्किन पाने के लिए करते हैं अधिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

Side effects of aloe vera gel: खूबसूरत स्किन पाने के लिए करते हैं अधिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा तो मिलता ही चेहरे पर ग्लो और निखार आता है। साथ ही स्किन हेल्दी नजर आती है। गर्मियों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल इसे ठंडक पहुंचाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side effects of aloe vera gel: एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा तो मिलता ही चेहरे पर ग्लो और निखार आता है। साथ ही स्किन हेल्दी नजर आती है। गर्मियों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल इसे ठंडक पहुंचाता है।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

पर क्या आप जानते है एलोवेरा जेल का अधिक इस्तेमाल करने से स्किन पर इसका बुरा असर देखने को मिलता है। चेहरे पर कालापन भी आने लगता है और जलन होने लगती है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार अगर एलोवेरा जेल का अधिक इस्तेमाल किया जाय तो स्किन में खुजली और जलन होने लगती है। साथ ही लड़कियों में स्किन एलर्जी हो सकती है। इससे चेहरे पर ऑयल बढ़ सकता है, जिससे स्किन चिपचिपी हो सकती है।

इसके अलावा एलोवेरा जेल का अधिक इस्तेमाल करने से स्किन काली पड़ने लगती है और ड्राई होने लगती है।अगर आप लगातार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती है तो इससे कम उम्र में झुर्रियां भी दिखने लग सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार एलोवेरा जेल का अधिक इस्तेमाल चेहरे पर पिंपल्स हो सकते है।

अगर आप एलोवेरा जेल का उपयोग करती हैं तो यह जरूरी है कि आप इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें। एक्सपर्ट का सुझाव है कि इससे पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह आपकी त्वचा पर सही तरीके से काम कर रहा है।

एलोवेरा जेल का कम मात्रा में इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होगा और इसके फायदे भी मिलेंगे।इसलिए, अगर आप अपनी त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल सोच-समझकर और सही मात्रा में करें। ज्यादा उपयोग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए हमेशा ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लें और अपनी स्किन का ख्याल रखें।

पढ़ें :- तीसरे वनडे में देखने को मिल सकता बड़ा बदलाव, हार का जिम्मेदार खिलाड़ी होगा बाहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...