बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) इस साल ईद के मौके पर अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल मार्च में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी है।
Sikandar New Poster out: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) इस साल ईद के मौके पर अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल मार्च में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी है।
हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म का टीजर और अब इसका पोस्टर फैंस के धैर्य की परीक्षा जरुर ले रहा है। 18 फरवरी को इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर ‘सिकन्दर’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म के पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) के एंग्री लुक को देख कर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि, इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। 80 सेकेंड के इस क्लिप में सलमान खान पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। दर्शक फिल्म का टीजर देख कर सलमान के कैरेक्टर को लेकर उत्साहित हैं। इससे पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों को 18 फरवरी को सरप्राइज देने की बात कही थी। उसके बाद से ही भाई जान के फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- kartik Aryan की फिल्म चंदू चैंपियन ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग शुरू
अब साजिद नाडियाडवाल (Sajid Nadiadwala) के बर्थडे पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया हैसाथ ही फैंस के लिए एक नोट भी शेयर किया गया है। इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया, “सभी अमेजिंग फैंस के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए बहुत मायने रखता है। सिकंदर को मिले प्यार के बाद , साजिद नाडियावाल के बर्थडे पर एक छोटा सा गिफ्ट।”